जानिए भोपाल में कारों के डीलर को आखिर क्यों बुक करना पड़ा भेल दशहरा मैदान

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जानिए भोपाल में कारों के डीलर को आखिर क्यों बुक करना पड़ा भेल दशहरा मैदान

अरुण, BHOPAL. कोरोना के बाद आई इस दीपावली ने बाजार में रौनक बिखेर दी है। ऑटोमोबाइल मार्केट में इस बार जबरदस्त बूम है। दो दिन धनतेरस और उस पर त्रिपुष्कर योग के चलते लोगों ने गाड़ियों की खूब बुकिंग करवाई है। गाड़ियों के डीलरों के यहां नई गाड़ियों को रखने की जगह ही नहीं बची है। कुछ ने तो बड़े मैदान किराए पर लिए हुए हैं ताकि लोगों को गाड़ियों की डिलीवरी दे सकें।



बीएचईएल का दशहरा मैदान बुक




publive-image

भेल दशहरा मैदान में होगी 400 कारों की डिलीवरी




राजधानी भोपाल की एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के डीलर के यहां गाड़ियों की इतनी बुकिंग हुई कि उनको रखने के लिए जगह कम पड़ गई। कंपनी ने बीएईएल के दशहरा मैदान को एक दिन के लिए किराए पर लिया। एक दिन का किराया करीब 1 लाख 75 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा। वरेण्यम मोटर्स के सीईओ अवनीश राय ने बताया कि करीब 400 कारों की डिलीवरी रविवार को होनी है। पहली बार ऐसा हुआ है जबकि दशहरा मैदान जैसी बड़ी जगह किराए पर लेनी पड़ी है ताकि लोगों को सुविधा से कार की डिलीवरी दी जा सके।



त्रिपुष्कर योग में खरीदारी से फायदा



शनिवार शाम 6 बजे से धनतेरस का पर्व शुरू हुआ है। ये पर्व रविवार शाम 6 बजे तक रहेगा। इस कारण ये त्योहार 22 और 23 दोनों दिन मनाया जा रहा है। मंगलवार शाम धन्वंतरि पूजा और यम दीपदान के लिए 1-1 मुहूर्त रहेंगे और खरीदारी के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। दिन में त्रिपुष्कर योग बन रहा है, मान्यता है कि इस योग में किए गए कामों का 3 गुना फल मिलता है। जैसे अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो उसमें 3 गुना फायदा कमाने के योग बन सकते हैं। 23 को भी पूरे दिन सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। इसलिए हर तरह की खरीदारी, निवेश और नई शुरुआत के लिए पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Dhanteras bhopal cars booking in bhopal car dealer booked BHEL Dussehra ground धनतेरस भोपाल भोपाल में कारों की बुकिंग डीलर ने बुक किया भेल दशहरा मैदान