परीक्षा पर्व में शामिल होंगे बालमुखी रामायण के रचयिता, एग्जाम के लिए टिप्स देंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
परीक्षा पर्व में शामिल होंगे बालमुखी रामायण के रचयिता, एग्जाम के लिए टिप्स देंगे

Indore. बालमुखी रामायण के रचयिता और पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अवि शर्मा बच्चों को परीक्षा के लिए टिप्स देंगे। इंदौर के रहने वाले 12 साल के अवि को पीएम के प्रोग्राम परीक्षा पर्व-4 के लिए दिल्ली बुलाया गया है। वे पीएम की एग्जाम वॉरियर बुक से अपने अंदाज में स्टूडेंट और पेरेंट्स को एग्जाम के लिए टिप्स देंगे। वे सबसे छोटे मोटिवेशनल स्पीकर होंगे। इस प्रोग्राम में 8 एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जिसमें अवि शर्मा भी शामिल हैं। मंगलवार को 3 से 4 बजे तक अवि शर्मा स्ट्रेस से बचने और परीक्षा में सफल होने के लिए बच्चों को सुझाव देंगे।



पीएम से चर्चा कर चुके हैं अवि शर्मा



अवि शर्मा आठवीं क्लास में हैं और वे बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। अवि शर्मा पीएम की किताब एग्जाम वॉरियर से बच्चों को मोटिवेट करेंगे। आपको बता दें कि अवि शर्मा वर्चुअली पीएम मोदी से चर्चा कर चुके हैं।



बालमुखी रामायण के रचयिता हैं अवि शर्मा



इंदौर के अवि शर्मा ने बालमुखी रामायण लिखी है। वे आवाज से ऑपरेट होने वाला कम्प्यूटर प्रोग्राम भी बना चुके हैं। अवि वैदिक गणित में भी माहिर हैं। इंदौर के अवि शर्मा मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।


पीएम परीक्षा प्रोग्राम अवि शर्मा motivate PM's exam program मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर MP avi Sharma Children मध्यप्रदेश Indore