इंदौर. भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने 10 मार्च को हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें आयुषी ने भय्यू महाराज सुसाइड केस के दोषी पलक, शरद और विनायक की सजा बढ़ाने की मांग की है। इधर याचिका के बाद भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने चौंकाने वाला दावा किया है। कुहू ने कहा कि आयुषी ने सजा बढ़वाने की मांग को लेकर मुझसे बात तक नहीं की। मेरी आयुषी से कोई बात नहीं होती, फिर वो इतना महान क्यों बन रही है?
सजा बढ़ाने की मांग: करीब चार साल पहले भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर सुसाइड की थी। इस मामले में तीन आरोपी पलक, शरद और विनायक को कोर्ट ने छह-छह साल की सजा सुनाई थी। आयुषी ने इस मामले में तीनों दोषियों की सजा बढ़ाने की मांग की है।
कुहू ने ये कहा: कुहू ने बताया कि मैं अपनी नानी के पास रह रही हूं। दोषियों की सजा बढ़वाने के मामले को लेकर मेरी आयुषी से कोई बात नहीं हुई। मेरी और आयुषी के बीच कोई बात नहीं होती। जब हम कोई बात ही नहीं करते तो विवाद कैसा। मैं जानती हूं कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, पर वे नहीं जानती कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है। यदि वो ये बताना चाहती हैं कि वो इतनी महान है कि वो मेरा ध्यान रख रही हैं तो ये सच नहीं है। मुझे प्रोपर्टी में भी कुछ नहीं मिला।
आयुषी ने अपनापन दिखाया था: कुहू और आयुषी के बीच की अनबन भय्यू महाराज के जीवन में तनाव की सबसे बड़ी वजहों में से एक थी। फैसले के बाद आयुषी ने कहा था कि जो क्षति हमारे जीवन में हो गई है, उसके लिए यह सजा काफी छोटी है। कुहू छोटी बच्ची है। मां का निधन होने के कुछ समय बाद पिता का इस तरह से चला जाना.. उसकी मन स्थिति क्या होगी। वह आज भी सदमे से बाहर नहीं आ सकी है। वो भले मुझे अपनी मां नहीं माने, लेकिन मेरे लिए तो वह छोटी बेटी की तरह ही है।
ब्लैकमेलिंग: भय्यू महाराज के सुसाइड का राज, IAS समेत 12 लड़कियों से थे रिलेशन
भय्यू महाराज की 2 शादी: लव, सेक्स और ब्लैकमेलिंग केस; मॉडर्न संत का आलीशान जीवन