/sootr/media/post_banners/e6daef885e9f2514a2bbce10a50811a58c119c3ed8245d310cc1cd64ab0ce955.jpeg)
GWALIOR. एक युवती ने जिला चिकित्सालय मुरार में पदस्थ एक आयुष्मान मित्र के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। उसका कहना है कि वह आरोपी से अस्पताल में मिली, फिर दोस्ती हुई। उन्होंने शादी करने की बात कहकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के एमएच. चौराहे पर रहने वाली एक युवती की शिकायत पर पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय मुरार में पदस्थ एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है।
आरोपी ने कर लिया था दूसरा विवाह
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुरार के एमएच चौराहा निवासी फरियादी युवती ने मुरार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कृष्ण पुरी निवासी डॉ सोनू राजपूत से वह जिला चिकित्सालय में मिली थी जिसके बाद आरोपी से दोस्ती होने के बाद आरोपी ने उसे शादी के झांसे में लिया और उसके साथ वर्ष 2021 से अब तक कई बार दुष्कर्म भी किया बाद में आरोपी उससे शादी करने से मुकर गया तो पीड़िता ने मुरार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू राजपूत पर दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस विवेचना में यह भी पता लगा है कि आरोपी द्वारा दूसरा विवाह कर लिया गया था।
नौकरी के लिए मिली थी युवती
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी ने बताया कि आरोपी अस्पताल में आयुष्मान मित्र के रूप में कार्यरत था जबकि उसे रोजगार की तलाश थी वह इसी सिलसिले में वह जिला अस्पताल पहुंचकर उससे नौकरी की सिलसिले में मिली थी । यही उससे जान पहचान हुई और फिर उसने उससे शादी करने का प्रपोजल दिया फिर इस बीच अनेक बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन जब उसने आरोपी से शादी करने की बात कही तो वह टरकाने लगा और फिर मना ही कर दिया तब उसे मजबूरी में थाने में आकर रिपोर्ट कराना पड़ी।