लखपति बनने की चाहत: BA पास ने होटल संचालक से मांगा 50 लाख का टेरर टैक्स, अरेस्ट

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
लखपति बनने की चाहत: BA पास ने होटल संचालक से मांगा 50 लाख का टेरर टैक्स, अरेस्ट

भिंड. यहां एक बीए पास बेरोजगार युवक ने होटल संचालक से 50 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा था। आरोपी ने टेरर टैक्स (terror tax Bhind) नहीं चुकाने पर होटल संचालक के परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। मामला देहात थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी BA का स्टूडेंट रवि शाक्य है, जो कम समय में बड़ा आदमी बनने की तमन्ना रखता था। इसी चाहत ने उसे आपराधिक दुनिया में कदम रखवाया और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है, मामले का खुलासा 2 फरवरी को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। 





पोतों के नाम पर मांगा पैसा: भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने बीते दिनों दावत होटल के संचालक चतुरी यादव से फोन पर मांगी गई 50 लाख की फिरौती मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि शाक्य ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग की थी, रवि अब पुलिस हिरासत में हैं। चार दिन पहले चतुरी यादव ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उन्हें पारिवारिक प्रष्ठभूमि के आधार पर धमकी भरा कॉल आया था। जिसमें ग्वालियर में पढ़ रहे पोतों के नाम पर 50 लाख की रकम देने की बात कही गई थी, ऐसा ना करने की स्थिति में अंजाम के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी थी। 





मोबाइल डिटेल से मिला सुराग: जिसके बाद चतुरी यादव ने पुलिस में शिकायती आवेदन दिया था। बाद में दोबारा आरोपियों ने फोन कर पुलिस के पास ना जाने की धमकी दी, तो चतुरी यादव SP से मिले। मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरु की ओर मोबाइल डिटेल के आधार पर परा गांव निवासी आरोपी रवि शाक्य तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला की आरोपी युवक कॉलेज छात्र है, जो कम समय में बड़ा और पैसे वाला आदमी बनना चाहता था। आरोपी के दोस्त ने अमीर बनने के लिए टेरर टैक्स का तरीका बताया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है उसके दोस्त तक पहुंचकर इसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।



Bhind bhind crime 50 लाख का टेरर टैक्स bhind sp टैरर टैक्स dehat thana 50 lakh terror tax 50 lakh terror tax bhind terror tax भिंड