BETUL: निर्माण कार्य के मूल्यांकन के बदले में इंजीनियर ने मांगी 15 हजार की घूस, लोकायुक्त ने 5 हजार की पहली किश्त लेते किया अरेस्ट

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BETUL: निर्माण कार्य के मूल्यांकन के बदले में इंजीनियर ने मांगी 15 हजार की घूस, लोकायुक्त ने 5 हजार की पहली किश्त लेते किया अरेस्ट

BETUL. प्रभातपट्टन विकासखंड (Prabhatpattan Block) की ग्राम पंचायत वंडली (Gram Panchayat Vandli) में निर्माण कार्य किए गए। इन कार्यों का मूल्यांकन करने के बदले में जनपद (Janpad Panchayat) में पदस्थ इंजीनियर (Engineer) ने रिश्वत मांगी। लोकायुक्त भोपाल (Lokayukta Bhopal) की टीम ने आरोपी इंजीनियर को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि जनपद में पदस्थ इंजीनियर संजय गव्हाडे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 





15 हजार की रिश्वत मांगी





इन कार्यों के पूर्ण होने पर डेढ़ लाख रुपए का बिल प्रस्तुत किया गया। इंजीनियर संजय गव्हाडे (Sanjay Gawde) द्वारा कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) मांगी जा रही थी। 10 जून को गुलाब राव महादेव राव दोड़के ने लोकायुक्त भोपाल रेंज के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। शिकायत में बताया गया कि वंडली में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोक पिट और नाडेफ़ बनाने का काम किया था। इसके 1,15000 रुपए के बिल का भुगतान जनपद पंचायत प्रभात पट्टन से होना है।





ऐसे हुई कार्रवाई





आवेदन की सत्यापन कार्यवाही निरीक्षक रजनी तिवारी द्वारा की गई। आवेदक गुलाब के द्वारा अनावेदक की रिश्वत की मांग को वाइस रिकार्डर में रिकार्ड किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में विवेचना अधिकारी निरीक्षक रजनी तिवारी के साथ निरीक्षक मनोज पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, संदीप, अवध की संयुक्त टीम बनाई गई। 21 जून की दोपहर दो बजे के करीब इंजीनियर को मुलताई में बिरुल चौराहे पर बुलाया गया। जैसे ही उसने रिश्वत की पहली किश्त पांच हजार रुपए लिए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। उसे प्रभात पट्टन के जनपद कार्यालय ले जाया गया, जहां कारवाई की जा रही है।



 



रिश्वत Betul बैतूल Janpad Panchayat जनपद पंचायत Bribery Engineer इंजीनियर Prabhatpattan Development Block Gram Panchayat Vandli Lokayukta Bhopal Sanjay Gawde प्रभातपट्टन विकासखंड ग्राम पंचायत वंडली लोकायुक्त भोपाल संजय गव्हाडे