अंकुश मौर्य, BHOPAL. यहां गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) की नर्सिंग स्टूडेंट धरने पर बैठी हैं। इन स्टूडेंट्स ने वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करीब 150 छात्राएं नायर के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। GMC में नर्सिंग 210 सीटें हैं। इससे पहले छात्राओं डीन डॉ. अरविंद राय से भी शिकायत की थी। राय ने 3 दिन में कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इससे नाराज स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गईं।
वाइस प्रिंसिपल पर ये आरोप
स्टूडेंट्स का कहना है कि नायर कई तरह के भद्दे कमेंट करती हैं। जातिगत टिप्पणी करती हैं। पेरेंट्स पर भी कमेंट करने से नहीं चूकतीं। नायर के रवैये के वजह से कई स्टूडेंट्स डिप्रेशन में हैं। कई स्टूडेंट्स ने दुखी होकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी।
वाइस प्रिंसिपल के ये तर्क
रजनी नायर ने द सूत्र को बताया कि स्टूडेंट्स डिसिप्लिन में नही रहना चाहते। स्टूडेंट्स को क्लास अटेंड करने और यूनीफॉर्म में रहने को कहा था, जिसके बाद अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। नायर ये भी कहती हैं कि उनकी इस पद पर नियुक्ति एक महीने पहले ही हुई है। इससे पहले स्टूडेंट्स क्लास अटेंड नही करते थे, घर बैठे स्टाइपेंड लेना चाहते है। नर्सिंग स्टूडेंट्स को हर महीने 3500 रुपए स्टाइपेंड मिलता है।
इनकी अगुआई में दे रही धरना
छात्राएं मध्य प्रदेश NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में विरोध कर रही हैं। छात्राएं वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटाने की मांग कर रही हैं। स्टूडेंट्स ने साइन किया हुआ ज्ञापन डीन को दिया है, जिसमें कहा है कि वाइस प्रिंसिपल का बर्ताव बेहद अपमानजनक और पीड़ादायी है। आए दिन स्टूडेंट्स के चरित्र, माता-पिता पर कमेंट किए जाते हैं। उन पर जातिसूचक टिप्पणियां भी जाती हैं। अगर वाइस प्रिंसिपल नायर पर कार्रवाई नहीं होती तो उन पर FIR दर्ज कराई जाएगी।