BHOPAL: सिगरेट के साथ जीएसटी इंटेलीजेंस ने पान मसाला करोबार में निकाली 1378 करोड़ की टैक्स चोरी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BHOPAL: सिगरेट के साथ जीएसटी इंटेलीजेंस ने पान मसाला करोबार में निकाली 1378 करोड़ की टैक्स चोरी

BHOPAL. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) ने मई-जून 2020 में चलाए ऑपरेशन कर्क (Operation Cancer) के तहत जांच के बाद आठ फर्म पर पान मसाला (Pan Masala) के अवैध कारोबार (Illegal Business) को लेकर 1378 करोड़ की टैक्स चोरी (Tax Evasion) निकाली है। इसके पहले सिगरेट (Cigarettes) के अवैध कारोबार को लेकर 22 लोगों को नोटिस जारी कर 2022 करोड़ की टैक्स चोरी निकाली थी। 



जांच एजेंसी ने दी जानकारी



इस तरह इस पूरे  ऑपरेशन से 3400 करोड़ की टैक्स चोरी सामने आई है। यह मप्र की सबसे बडी टैक्स चोरी पकड़ी गई है। रिपोर्ट में पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड किशोर वाधवानी को बताया है। पूछताछ में विविध लोगों के बयान के आधार पर जांच एजेंसी ने यह पाया है कि वाधवानी द्वारा ही यह पूरा रैकेट चलाया जा रहा था, बयान में लोगों ने वाधवानी को मप्र का तंबाकू का सबसे शक्तिशाली उद्योगपति करार दिया है।



इन फर्म, लोगों को मिला है 1378 करोड का टैक्स नोटिस 



1-    विष्णु एसेंस-  441 करोड (अशोक डागा और अमित बोथरा)

2-     वीएसएन प्रॉडक्टस पर 238 करोड (हरीश बैध और प्रकाश चंद गोलेचा)

3-     एएए इंटरप्राइजेज (विजय नायर और किशोर वाधवानी) पर 682 करोड़

4-    इसके साथ ही सनातन फ्रेंग्रेंस, मल्टीपैक लेमिनेसन, एवाय ट्रेडिंग अहमदाबाद, जीआर इंटरप्राइजेज अहमदाबाद, ऋषभ टोबेको आनंद पर भी जीएसटी, कंपनसेशन सेस की डिमांड निकाली गई है।


DGGI illegal business अवैध कारोबार टैक्स चोरी Directorate General of GST Intelligence Operation Cancer Pan Masala Tax Evasion Cigarettes डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस डीजीजीआई ऑपरेशन कर्क पान मसाला सिगरेट