BHOPAL: CAA का विरोध करने वाले आईएएस जग​दीश जटिया ने लिया वीआरएस

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
BHOPAL: CAA का विरोध करने वाले आईएएस जग​दीश जटिया ने लिया वीआरएस

BHOPAL. शिवराज सरकार(Shivraj Government) में घुटन महसूस कर रहे आईएएस जग​दीश जटिया(IAS Jagdish Jatia) ने आखिरकार सरकार(Government) से वीआरएस(VRS) मांग लिया है...वैसे जटिया इसी साल अक्टूबर(October) में रिटायर(Retirement) हो रहे हैं...इसके बावजूद उन्होंने वीआरएस(VRS) के लिए आवेदन किया है...नियमानुसार वीआरएस के लिए 3 माह का नोटिस देना होता है...ऐसे में यदि सरकार उनके नोटिस पीरियड को पूरा मानती है तो...उन्हें सितंबर में अनिवार्य सेवानिवृत्ति मिलेगी...ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि...आखिर रिटायरमेंट से एक माह पहले जटिया क्यों वीआरएस लेना चाहते हैं...सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मंडला कलेक्टर रहते हुए जटिया ने नागरिकता संशोधन कानून CAA का विरोध किया था...यही जटिया को भारी पड़ गया...