पिछले दिनों द सूत्र ने प्रमुखता के साथ एक खबर दिखाई थी जिसमें ये खुलासा किया गया था कि नीमच जिले के जावद विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने स्वेच्छानुदान मद से 56 लाख 68 हजार रुपये की राशि 436 आंगनबाडी केन्द्रों को दी थी जिससे वे खिलौने खरीद सकें। लेकिन अब ये राशि वापस आंगनबाड़ियों से मांगी जा रही है.. बकायदा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी की तरफ से आंगनबाड़ियों को मैसेज किया गया और एक प्राइवेट अकाउंट का नंबर दिया गया था। अब इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने इस मामले में बड़े घोटाले की आशंका जताई है। दिग्विजय ने सीएम से कहा है कि नीमच जिले में खिलौनों की खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार की शासन स्तर से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।