New Update
/sootr/media/post_banners/5be93109175ad62594f9a3346767cdbd9dba91ef14a857aa1c413634e0692b16.jpg)
राजस्थान के उदयपुर में हुई कांग्रेस की चिंतन बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.. कांग्रेस फिर जनता के बीच जाएगी.. लेकिन बगैर संगठन के कैसे.. इसलिए कांग्रेस का फोकस नए सिरे से अपने संगठन को गढ़ना है... कांग्रेस का दस राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस है उसमें मप्र भी शामिल है... चिंतन बैठक से लौटे कमलनाथ ने संकेत दिए है कि हर राज्य की परिस्थिति जुदा होती है उसी के हिसाब से ढांचा खड़ा किया जा रहा है... और कांग्रेस 90 दिनों में ये सबकुछ करने वाली है...देखिए ये रिपोर्ट
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us