New Update
/sootr/media/post_banners/ee538cee7c044c7f354e96a090520c749dad911dff92265d3a3580ff53ec5de1.jpg)
पंचायत चुनाव में नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था.. पंचायत चुनाव सिंबोल पर नहीं होते इसलिए राजनीतिक दल ज्यादा दिलचस्पी लेते नहीं है मगर शहर सरकार के चुनाव में दिलचस्पी ज्यादा है.. क्योंकि ये पार्टी के सिंबोल पर होंगे.. अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है.. दोनों ही पार्टियों ने विधायकों को मोर्चे पर तैनात किया है.. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तो विधायकों को सीधे कह दिया है.. स्थानीय चुनाव जीता नहीं पाए तो मुंह मत दिखाना..