BHOPAL: MP में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई इलाकों में जमकर बरस रहे मेघ

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: MP में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई इलाकों में जमकर बरस रहे मेघ

Bhoapl. मध्यप्रदेश में आखिरकार मानसून(Monsoon)  ने रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी के साथ अब अरब सागर में भी मानसून की गतिविधियां(Monsoon Activities) तेज होने से यह ट्रैक पर आ गया है। भोपाल, जबलपुर, सागर संभागों(Bhopal, Jabalpur, Sagar Divisions) में बीते 3 दिन से अधिकांश इलाकों में बारिश(Rain in most areas) हो रही है। अब यह अगले 48 घंटों में इन इलाकों में मानसून की भी बारिश(monsoon rain) शुरू हो जाएगी। भोपाल में तो रविवार सुबह भी रुक-रुककर बौछारें पड़ने लगी। इंदौर(Indore) के अधिकांश इलाकों में बारिश होने लगी है। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार इंदौर में भी 21 जून तक मानसून की रंगत दिखने लगेगी। ग्वालियर में 24 तक और प्रदेश में 28 तक बारिश शुरू करा देगा।



भोपाल के आसपास जमकर बारिश



मारविवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर शहर में करीब डेढ़ इंच तक चुकी थी। इसके अलावा सिंगरौली के देवरा में डेढ़ इंच, दमोह और मंडला में 1-1 इंच, मंडला के मटियारी, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शहडोल, राजगढ़, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, गुना, बालाघाट, उमरिया, गुना, शिवपुरी, भोपाल, सागर और खजुराहो में भी बारिश का दौर जारी थी।



 सबसे ज्यादा बारिश विदिशा में 



बीते दो दिन में सबसे ज्यादा बारिश विदिशा में करीब 4 इंच से ज्यादा हो चुकी है।



रिमझिम के साथ तेज बौछारें



प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अभी भी बारिश रिमझिम हो रही है। कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें भी आ जाती हैं। गुना, मुरैना, श्योरपुर कलां और बालाघाट में तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए। बीते तीन दिन में शाजापुर, अशोकनगर, गुना, बालाघाट और अनूपपुर में कहीं-कहीं बिजली गिरने से 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इतने ही लोग झुलस चुके हैं।



आज से पाकिस्तान की हवाओं पर ब्रेक



मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान से लगातार हवाओं के आने के कारण अरब सागर का मानसून बैतूल और खंडवा में अटक गया था। रविवार से पाकिस्तान से आ रही हवाओं पर ब्रेक लग जाएगा। इसके कारण अरब का सागर का मानसून भी रफ्तार पकड़ने लगेगा। अगले 48 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रियता बड़ने से प्रदेश भर में झमाझम होने लगेगी।

 


मप्र में भारी बारिश मौसम न्यूज monsoon in MP heavy rain मानसून गतिविधियां मप्र में मानसून भोपाल मौसम weather news.  भोपाल न्यूज Monsoon Activities Bhoapl weather update Bhoapl weather