BHOPAL: PSC ने उम्मीदवारों को किया खुश, राज्य सेवा परीक्षा में बढ़ाए पद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BHOPAL: PSC ने उम्मीदवारों को किया खुश, राज्य सेवा परीक्षा में बढ़ाए पद

Bhopal.मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के कैंडिडेट्स(Candidates) के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 (MPPSC State Service Examination 2021) ने 2021 में रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि की है। 



जारी किया शुद्धि पत्र



मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 (State Service Examination-2021) के लिए करेक्शन लेटर जारी किया है। इस करेक्शन लेटर(correction letter) में लिखा है कि क्रमांक 06/10/2021 दिनांक 5 जुलाई 2022 के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 में 14 पदों की संख्या बढ़ाई है। अब विज्ञापित पदों की संख्या 290 हो गई है। 



पदों की बढ़ाई गई संख्या में सभी पद वाणिज्य कर विभाग के अंतर्गत है। कुल 14 पदों की संख्या बढ़ाई गई है। इसमें जिला पंजीयक(district registrar)के 02 पदों और उप पंजीयक(Deputy Registrar) के 12 पदों की संख्या बढ़ाई गई है।  



इस दिन हुई थी परीक्षा आयोजित



बता दें इसमें पहले 283 पदों के लिए भर्ती होनी थी। लेकिन अब इसमें वृद्धि कर दी गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 का प्रारंभिक दौर 19 जून को आयोजित किया गया था। 




 


Bhopal मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission राज्य सेवा परीक्षा 2021 Candidates exam कैंडिडेट्स MPPSC State Service Examination 2021 increse in vacany शुद्धि पत्र