मप्र में एकबार फिर मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना शुरू हुई है... पहले भी ये योजना भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर चुकी है और अब एक बार फिर योजना को लेकर सवाल उठे है... खासतौर पर मुख्यमंत्री के गृहजिले सीहोर में इस योजना के तहत जो सामान बांटा जा रहा है उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.. और खरगौन में भी इस योजना के तहत जो सामान बांटा उसे लेकर विवाद के हालात बने... तो क्या एकबार फिर कन्या सामूहिक विवाह योजना में बंदरबांट का खेल शुरू हो चुका है...