New Update
/sootr/media/post_banners/68427a18d071709099f2897656cf7890bfc78ef4ab7ca1a7fc3717f5e0a7ff3e.jpg)
अभी कुछ दिनों पहले आपने एक खबर पढ़ी होगी.. नहीं पढ़ी तो हम उसके बारे में बता देते हैं... राजधानी भोपाल के 12 नंबर क्षेत्र की किसी बिल्डिंग में सरकार पहुंची थी.. सरकार ने यहां कहा कि चुनाव जीतने के बाद नेता जनता को भूल जाते हैं लेकिन हम नहीं भूलते.. बड़ा इवेंट था.. टीवी चैनल, सोशल मीडिया पर भी दिखाया गया.. सबके चेहरे खिले-खिले.. मुस्कुराते हुए.. जैसे सबकुछ अच्छा चल रहा है.. इसी 12 नंबर क्षेत्र से करीब 7 किमी दूर है जाटखेड़ी.. जहां सरकार के इस दावे की पोल खुलती है.. पिछले दो साल से यहां के लोग एक अदद सड़क के लिए परेशान है..