रंकेश वैष्णव,Barwani.सांसद के बाहर कांग्रेस नेता(Congress Leader) प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury)ने नवनिर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति (newly elected President) द्रौपदी मुर्मू (Draupathi Murmu)को राष्ट्रपत्नी कहकर अशोभनीय टिप्पणी (indecent remark) करने पर देशभर में बीजेपी का प्रर्दशन शुरू हो गया है। चौधरी की इस टिप्पणी पर बीजेपी से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अधीर रंजन के बयान का विरोध किया और जमकर प्रर्दशन किया।
जमकर किया विरोध-प्रदर्शन
दरअसल बड़वानी कोर्ट चौराहे (Barwani Court Crossroads)पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल (Lok Sabha MP Gajendra Singh Patel) के नेतृत्व में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संवैधानिक पद को लेकर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने अभद्र विवेचना की थी। इसपर गजेंद्र ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ उन्होंने अधीर रंजन का पुतला भी जलाया। वहीं गजेंद्र ने बताया कि बहुत दुख की बात है देश के संवैधानिक पद पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा जनजातीय महिला को राष्ट्रपति बनाया जाना, विपक्ष की आखों में चुभ रहा है।
कांग्रेस की आदत बन गया है अशोभनीय टिप्पणी करना- गजेंद्र
गजेंद्र ने आगे कहा कि अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस की आदत बन गई है। अधीर रंजन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कोर्ट चौराहे पर पुतला दहन महिलाओं ने किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल,लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल,बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम सोनी,जनपद नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।