BHOPAL : बीजेपी की ' प्लस ' पर नजर तो गेप कम करने हर सीट पर कांग्रेस रहेगी ' सतर्क ', 5 नगर निगम सहित 214 निकाय हैं निशाने पर

author-image
Praveen Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL : बीजेपी की ' प्लस ' पर  नजर तो गेप कम करने हर सीट पर कांग्रेस रहेगी  ' सतर्क ', 5 नगर निगम सहित 214 निकाय हैं निशाने पर

Bhopal. पहले राउंड में ही प्रदेश की सात नगर निगमों पर कब्जा कर चुकी बीजेपी की पूरी दिलचस्पी अब अपनी ताकत बढ़ाने पर रहेगी। जबकि कांग्रेस अपने नंबर बढ़ाकर बीजेपी को टक्कर देने के लिए सक्रिय रहेगी। पांच नगर निगमों के लिए बुधवार को होने वाली काउंटिग में दोनों ही दल खासे सतर्कता बरतते नजर आएंगे और एक-एक सीट पर खींचतान की स्थिति बन सकती है।



असल में बुधवार 20 जुलाई को प्रदेश की पांच नगर निगमों और 40 नगर पालिकाओं व 169 नगर परिषदों के लिए मतदान होना है। पहले यह मतगणना कल यानी 18 जुलाई को होना थी, लेकिन इसी दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने से राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे दो दिन बढ़ा दिया है। पहले चरण में 17 जुलाई को 11 नगर निगम तथा 36 नगर पालिकाओं और 86 नगर परिषदों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। सेकंड राउंड में 43 जिलों के कुल 214 नगरीय निकायों के ​रिजल्ट घोषित किए गए जाएंगे। सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक प्रदेश के सभी निकायों की स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। पहले राउंड में 11 नगर निगमों सहित 133 नगरीय निकायों के रिजल्ट पहले चरण में आ चुके हैं। इन 133 में से 103 निकायों में बीजेपी का परचम लहराया है। जबकि कांग्रेस के खाते में महज 17 निकाय ही आ सके हैं। ऐसे में अब सेकंड राउंड की काउंटिंग में बीजेपी अपने लिए केवल बोनस अंक बढ़वाने के लिए मेहनत करेगी। पिछले चुनाव में प्रदेश के सभी 16 नगर निगम बीजेपी के पास थे। ऐसे में चार निगमों का नुकसान उसे हो चुका है। बीजेपी अब सेकंड राउंड में पांचों निगमों पर नजर रखे हुए है। उसे उम्मीद है कि पांचों निगमों में विजयी पताका लहरा कर अपना और नुकसान नहीं होने देगी। जबकि कांग्रेस अब हार जीत का अंतर कम करना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस का दावा है कि इस राउंड में भी वह बीजेपी का नुकसान बढ़ाकर अपने निगमों की संख्या बढ़ाने में निश्चित रूप से कामयाब रहेगी। इससे पहले 2010 के चुनाव में कांग्रेस के पास 5 नगर निगम थे।



मतगणना स्थल पर दिखेगी गहमा गहमी



पहले राउंड में उज्जैन नगर निगम के वोटों की गिनती में खासी गहमा गहमी के नजारे सामने आए थे तो भोपाल, सिंगरौली, इंदौर में भी विवाद के चलते माहौल गर्माताया था। अब दोनों दलों के लिए सेकंड राउंड में उम्मीद बढ़ गई है। इससे कल पांचों नगर निगमों सहित सभी निकायों के चुनावों में कांग्रेस का उत्साह नजर आ सकता है। एक-एक वार्ड को लेकर कांग्रेस सतर्क रहेगी। हर जिले में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी राजधानी में रहकर हमेशा हर जगह की जानकारी लेते रहेंगे। कहीं भी विवाद की स्थिति बनने पर वे वहां तत्काल पहुंचेंगे। दूसरी तरफ बीजेपी भी अब कोई सीट नहीं गंवाना नहीं चाहती। ऐसे में बीजेपी भी हर मतगणना स्थल पर सक्रियता दिखाएगी। प्रदेश स्तर के पदाधिकारी लगातार लोकल टीम के संपर्क में रहेंगे। ताकि कोई भी शिकायत मिलने पर राजधानी से ही उसे नियंत्रित किया जा सके और पूरी ताकत दिखाई जा सके।



इन नगर निगमों के जारी होंगे रिजल्ट



कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना नगर निगम के लिए होगी काउंटिग। 



भोपाल की बैरसिया सहित 40 नगर पालिकाओं पर नजर



दूसरे राउंड में राजधानी भोपाल की बैरसिया नगरपालिका के चुनाव भी दूसरे राउंड में हुए हैं। बैरसिया सहित नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्‍टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर,आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद और सबलगढ़ में 20 जुलाई को काउंटिंग होना है।



43 जिलों की 169 परिषदों में होना है काउंटिंग



इसी तरह नगर परिषद कुरावर, बोड़ा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर,  तलेन,  छापीहेड़ा,  सांची, गैरतगंज, औबेदुल्‍लागंज,  सुल्‍तानपुर, उदयपुरा,  जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्‍लागंज, बुदनी, रेहटी,  शाहगंज, कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद, कसरावद, करही पाडल्‍याखुर्द, बिस्‍टान, मूंदी, पंधाना, माण्‍डवा, मेघनगर, ठीकरी, निवाली बुजुर्ग,  चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, आरोन, मधुसूदनगढ़,  बैराढ़,  कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी, मुगावली, ईसागढ़, पिपरई, भांडेर, सेंवढ़ा, इंदरगढ़, शाहपुरा, मझौली, कटंगी,  पाटन, बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार,  चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चांद, न्‍यूटन चिखली, छपारा, केवलारी, कटंगी, लांजी,  बरही, तराना, माकडोन, उन्‍हेल, नयागांव,  जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवनिया, महाराज, मनासा, कुकड़ेश्‍वर, रामपुरा,  अठाना, नामली, पिपलौदा, बड़ावादा, धामनोद, पानखेड़ी, अकोदिया,  पोलायकलां,  कानड, नलखेड़ा, सुसनेर,  सोयतकलां,  बडागांव, मल्‍हारगढ़, नारायणगढ़, पिपल्‍यामंडी, सीतामउ,  शामगढ़,  सुवासरा,  भानपुरा, गरोठ,  भैंसेदा, टोंकखुर्द, भौंरासा, सोनकच्‍छ,  पीपलरावां,  बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन,  बांदरी, बरोदियाकला, बारीगढ़, लवकुश नगर, चन्‍दला, मढ़ीमलहरा, बिजावर, सटई, बड़ामलहरा, धुवारा, बस्‍कवाहा,  प‍टेरा, तेंदूखेड़ा, बड़ागांव धसान, कारी, जतारा,  पलेरा, लिधौरा, जैरोन, पृथ्‍वीपुर, पवई, अमानगंज, गुन्‍नौर, गोविन्‍दगढ़, गूढ़, मनगंवा,  सिरमौर,  बैकुन्‍ठपुर, सेमरिया, त्‍यौंथर, चाकघाट, डभौरा, मझौली,  चुरहट, रामपुर नैकिन,  नागौद, रामपुर बघेलान, न्‍यू रामनगर, अमरपाटन, कोटर,  बनखेड़ी,  माखननगर,  भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, बैतूल बाजार, ब्‍योहारी, खांड, बकहो, मानपुर, बनगवां (राजनगर), डोला, डूमरकछार, फूफ, अकोड़ा, मौ, मेहगांव, गोरमी, मालनपुर, विजयपुर, बानमोर, झुण्‍डपुरा, कैलारस और जौरा में भी मतगणना होगी।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Bhopal News भोपाल न्यूज BJP बीजेपी counting काउंटिंग सेकंड राउंड प्लस कांग्रेस सतर्क 214 नगरीय निकाय second round plus Congress alert 214 urban bodies