GWALIOR News. वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी से वोटर परेशान है। कई जगह तो हालात ये है कि एक ही घर मे रहने वाले तीन लोगों में से सभी के वोट अलग -अलग बूथों पर है । इतना ही नही दिक्कत ये है कि लोगो के बूथ बदल गए और पर्ची घर न पहुंचने से उन्हें पता ही नही चला एयर वे वोट डालने भटक रहे है । इस अव्यवस्था और लापरवाही की शिकार बीजेपी केंडिडेट श्रीमती सुमन शर्मा भी हुई। उनका भी बूथ बदल दिया गया इसलिए वे तय समय पर वोट डालने से वंचित हुई ।
अफसरों से शिकायत
मतदान केंद्राें के निरीक्षण के दाैरान कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह और निगमायुक्त किशाेर कान्याल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मुरार के मतदान केंद्र पर पहुंचे। यहां पर्ची न पहुंचने काे लेकर लाेगाें ने शिकायत दर्ज कराई, वहीं कर्मचारियाें ने भाेजन व्यवस्था काे लेकर शिकायत की है। जब जवाब तलब किया ताे अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए नजर आए।
मेयर उम्मीदवार का बूथ बदला
ग्वालियर से भाजपा महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा भी इस गफलत का शिकार हो गईं उन्होंने एमआईटीएस कॉलेज मेला रोड मतदान केंद्र पंचशील वार्ड 21 के मतदान केंद्र क्रमांक 408 में अपना मतदान किया। उन्होंने पहले मीडिया को सूचित किया कि वे किसी इन्द्रमणि नगर बूथ पर वोट डालेंगी । मीडिया के लोग वहां पहुंच गए बाद में सुमन ने बताया कि उनका बूथ बदल गया है । फिर नई जगह जाकर उन्होंने वोट डाला। इस दौरान मतदान करने आने वाले क्षेत्र वासियों ने उनसे शिकायत की तो उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। गौरतलब है कि प्रत्याशी सुमन शर्मा का मतदान केंद्र भी बदल गया जिसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। इधर ओरेकल पबलिक स्कूल, राक्सी टाकीज बूथ पर्ची को लेकर गफलत। पर्चियां नहीं मिल रहीं थी।
सर्वर डाउन से भी दिक्कत
बूथों पर मोबाइल से पर्चियां निकालने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया था। लेकिन सर्वर डाउन होने से पर्चियां निकल नहीं पा रही थी।