खुरई में बीजेपी-कांग्रेस नेता भिड़े: पुलिस ने भांजी लाठियां, मंत्री ने दिया धरना

author-image
एडिट
New Update
खुरई में बीजेपी-कांग्रेस नेता भिड़े: पुलिस ने भांजी लाठियां, मंत्री ने दिया धरना

सागर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के खुरई (Khurai) में सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) में तोड़फोड़ को लेकर सियासत गरमा गई। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इसके बाद इलाके के विधायक और राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री (Urban Development and Housing Minister) भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खुरई में सेल्फी पॉइंट में तोड़फोड़ को लेकर 27 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तहसील कार्यालय में जांच की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे, तो वहां भूपेंद्र सिंह समर्थक भी बीजेपी के झंडे-बैनर लेकर पहुंच गए। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें साफ है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर कांग्रेसियों पर हमले की कोशिश की। पुलिस ने भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। इस मसले पर भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। 



तहसील परिसर में हुआ विवाद : जानकारी के मुताबिक बीते दिन खुरई में बने सेल्फी पाइंट तोड़ने को लेकर बीजेपी जहां तोड़फोड़ करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करने गई थी। वहीं कांग्रेस इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण बनाए जाने को लेकर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान दोनों दलों के नेता तहसील कार्यालय में आमने-सामने आ गए जहां विवाद हो गया।



मामले में दोनों पक्षों का ये कहना है : बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजी। इससे कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे (former MLA Arunoday Choubey) का कहना है कि पिछले दिनों सेल्फी पाइंट पर हुई तोडफोड़ को लेकर कांग्रेस के आठ कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के विरोध में नगर पालिका परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। हम वहां शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन का ज्ञापन सौंपने गए थे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थिति को बिगाड़ा।



मंत्री बैठे धरने पर : बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाए जाने की सूचना के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वे कार्यकर्ताओं साथ कुछ देर तक धरने पर बैठे लेकिन पुलिस के आश्वासन पर उठ गए। इस दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस थाने लाई है।



इस कारण हुआ विवाद : 17 जनवरी को ऑफिसर कॉलोनी में एसडीएम बंगले के पास सेल्फी पाइंट को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था। इसके अलावा सहोद्रा राय वार्ड में भी सेल्फी प्वाइंट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया था। उसी को लेकर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आठ लोगों को झूठे मामले में फंसाया गया है। वहीं बीजेपी आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है।



इस घटना पर मंत्री का यू-टर्न : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं धरने पर नहीं बैठा हूं। मैं कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं। पूरी खुरई विधानसभा में जो विकास काम हो रहे हैं। इन कार्यों को देखकर कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है। पिछले दिनों नगर पालिका के द्वारा खुरई में बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। उसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया है। इसे लेकर नगर पालिका के द्वारा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन एसडीएम कार्यालय के पास पहले से ही मौजूद असामाजिक तत्वों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इसमें 150 से ज्यादा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जब ये सब हुआ, तब मैं सागर में था। जैसे ही घटना की जानकारी मिली। मैं कार्यकर्ताओं से मिलने यहां पहुंचा हूं। इस पूरी घटना की जानकारी तत्काल हमने मुख्यमंत्री को दी है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 


Madhya Pradesh CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी मध्य प्रदेश सागर Sagar भूपेंद्र सिंह Bhupendra Singh Former MLA Arunoday Choubey नगरीय विकास एवं आवास मंत्री Khurai Selfie Point Urban Development and Housing Minister खुरई सेल्फी पॉइंट पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे