NARMADAPURAM: बूथ कैप्चरिंग की कोशिश में फाड़े मतपत्र, पुलिसवालों से भी की मारपीट

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
NARMADAPURAM: बूथ कैप्चरिंग की कोशिश में फाड़े मतपत्र, पुलिसवालों से भी की मारपीट

Narmadapuram. नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा क्षेत्र के एक गांव में मतगणना के दौरान बीजेपी नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी ने अपने समर्थकों के साथ मतगणना के दौरान जमकर हंगामा किया। इस दौरान बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया और मतपत्र फाड़ दिए। जब वहां तैनात पीठासीन अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने रोका तो उन पर भी हमला कर दिया।





रिश्तेदार को जिताने के लिए गुंडागर्दी



मामला नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र का है। यहां के ग्राम बांकाबेड़ी में सरपंच चुनाव की मतगणना तो शांति से हो गई, लेकिन जब जनपद पंचायत के वार्ड 19 के जनपद सदस्य की मतगणना चल रही थी। तभी प्रत्याशी रानी जसवंत पटेल के परिजनों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। वहां तैनात टीआई सहित 4 पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई।





भारी पुलिस बल पहुंचा, हमलावर फरार



प्रत्याशी के परिजनों में बीजेपी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी का नाम सामने आया है। वरुण रघुवंशी बांकाबेड़ी पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत चुका है, लेकिन अपनी रिश्तेदार के जनपद सदस्य की मतगणना के दौरान बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया और मतपत्र फाड़ दिए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल भी पहुंच गया, लेकिन इससे पहले ही सारे हमलावर फरार हो चुके थे।





आरोपियों की तलाश जारी



नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी गुरकरण सिंह ने भी बांकाबेड़ी पहुंच स्थिति की जानकारी ली। पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 15 अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।


Narmadapuram News बीजेपी नेता की गुंडागर्दी Mp news in hindi BJP leader capturing booth BJP leader tearing ballot papers Assaulting PITASIN OFFICER Violence during election Seoni Malwa बीजेपी नेता बूथ कैप्चरिंग मतपत्र फाड़े पीठासीन अधिकारी मारपीट नर्मदापुरम बीजेपी नेता की गुंडागर्दी