बीजेपी MLA को सत्ता का गुरूर: बोला- कोई उलझा तो सुलझेगा नहीं, कोशिश भी मत करना

author-image
एडिट
New Update
बीजेपी MLA को सत्ता का गुरूर: बोला- कोई उलझा तो सुलझेगा नहीं, कोशिश भी मत करना

निवाड़ी. यहां की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट (Prithvipur niwari) से विधायक शिशुपाल यादव (mla shishupal yadav warning) ने पत्रकारों और अधिकारियों को चेतावनी दी है। एक समीक्षा बैठक के दौरान यादव ने अपनी विधायकी की हनक दिखाते हुए कहा कि अगर मुझसे उलझे तो सुलझोगे नहीं, यही बात उन्होंने इशारों ही इशारों में बैठक में उपस्थित मीडियाकर्मियों से भी कह दी, अब इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 





विधायक की मर्यादा भूल गए: दरअसल 8 जनवरी को विधायक जनपद पंचायत पृथ्वीपुर कार्यालय (Prithvipur meeting) में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे, जहां वे अपनी मर्यादा भूल अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से कुछ इस अंदाज में बोल रहे थे, कि हम किसी का बुरा नही करना चाहते हैं लेकिन जो उलझेगा वो सुलझेगा नही, ये ध्यान रख लेना हमारी बात को, हमारे पत्रकार साथी भी हमारी बात को नोट कर लें कि जो उलझेगा वो सुलझेगा नहीं ये ध्यान रख लेना। इसलिए उलझने की कोशिश भी मत करना, अगर हमने लिखा है तो कार्रवाई होना ही है। उसको स्टेटमेंट में नहीं डालना है।





'मेरी बात को साधारण नहीं समझना': यादव (Shishupal yadav on media workers) ने कहा कि कभी भी किसी भी वक्त अगर हितग्राही मेरे पास कागज लेकर वापिस आ गया तो मार्क के साथ आना चाहिए। ये चार लाइन आपकी होना चाहिए कि इस समस्या में ये-ये कारण है, इन कारणों के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इसका मतलब ये नहीं कि हमने कार्रवाई के लिए लिखा और आपने कहा कि ऐसे तो विधायक लिखते ही रहते हैं, मैं उन नेताओं में से नही हूं, इसलिए इसकों साधारण नही समझना।



शिशुपाल यादव पृथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव Shishupal yadav on media workers Prithvipur meeting Prithvipur niwari mla shishupal yadav warning