BJP सांसद केपी यादव का JP नड्डा को पत्र: कहा- सिंधिया समर्थक कर रहे हैं गुटबाजी

author-image
एडिट
New Update
BJP सांसद केपी यादव का JP नड्डा को पत्र: कहा- सिंधिया समर्थक कर रहे हैं गुटबाजी

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को हरा कर संसद पहुंचे केपी यादव (KP Yadav) ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (National President JP Nadda) को पत्र लिखा है। इस पत्र से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में भूचाल आ गया है। केपी यादव ने पहली बार सीधे तौर पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से सिंधिया समर्थकों (Scindia supporters) की शिकायत की है। उन्होंने बीजेपी में जारी गुटबाज़ी के विषय में लिखा। केपी यादव ने सिंधिया समर्थकों पर गुटबाजी करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि बीजेपी नेताओं की उपेक्षा भी कर रहे हैं। सांसद यादव ने जेपी नड्डा को आगाह करते हुए लिखा है कि अगर जल्द ही हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो पार्टी को दीर्घकालिक नुकसान भुगतना पड़ सकता है। जिसकी भरपाई करने में कई साल लग जाएंगे।  सिंधिया समर्थक मंत्रियों पर पार्टी सिद्धांतों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया है।



सासंद केपी यादव का पत्र-



copy of letter



उपेक्षा का आरोप लगाया : गुना सांस केपी यादव ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जेपी नड्डा से शिकायतों का लंबा अंबार लगा दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि सिंधिया समर्थक नेता लगातार उनका बॉयकॉट कर रहे हैं। ऐसी मीटिंग जिनकी अध्यक्षता खुद बीजेपी सांसद को करनी होती है, सिंधिया समर्थक नेता उन मीटिंग से भी नदारद रहते हैं।  उन्होंने बताया कि पोस्टर, बैनरों में भी उन्हें, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देते। सिंधिया समर्थ नेता न तो प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और न हीं पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हैं। न ही पार्टी के आनुशासन के प्रति कोई दिलचस्पी दिखाई दे रही है। उन्होंने नड्डा को बताया है कि सिंधिया समर्थकों के इस बर्ताव के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं में बेहद निराशा है। सांसद ने कहा कि इस रवैये के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।



पार्टी में सुधार की जरूरत बताई : गुना सांसद केपी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा है कि अगर समय रहते मौजूदा हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो इससे पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है। केपी यादव ने आगाह करते हुए कहा कि अगर भविष्य में अच्छे परिणाम चाहिये तो स्थिति में सुधार करना ही होगा। अन्यथा मौजूदा हालात पार्टी में व्यक्ति निष्ठा को बढ़ावा देंगे और पार्टी को ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई करने में दशकों लग जायेंगे।



दोनों के बीच संघर्ष नया नहीं : बीते दिनों शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी शुरू होने की बात को लेकर श्रेय की राजनीति भी शुरू हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हराने वाले सांसद डॉ के पी यादव आमने-सामने हो गए थे। सिंधिया का कहना है कि उनके निवेदन पर यह स्वीकृति मिली है, तो वहीं यादव इसे अपनी उपलब्धि बताई थी। पहले भी कई मामलों में दोनों एक-दूसरे के सामने श्रेय को लेकर खड़े दिखे हैं।


Madhya Pradesh BJP बीजेपी Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश National President JP Nadda राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा Scindia supporters KP Yadav केपी यादव सिंधिया समर्थकों