बीजेपी सांसद ने किया विरोध: कंगना रनौत का बयान एकदम गलत, सबको निंदा करनी चाहिए

author-image
एडिट
New Update
बीजेपी सांसद ने किया विरोध: कंगना रनौत का बयान एकदम गलत, सबको निंदा करनी चाहिए

बैतूल. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों में आ जाती हैं। अभी उनके द्वारा दिया गया बेतुका बयान चर्चाओं में बना हुआ है। अभिनेत्री के आजादी वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी पार्टियां उनके बयान का विरोध कर रही थीं। अब बीजेपी (BJP) के नेता भी इसके खिलाफ बोलने लगे हैं। भाजपा सांसद (MP) दुर्गादास उइके (Durgdas Uike) ने कंगना के एकदम गलत बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।

जानिए पूरा मामला

बीजेपी में अपनी सरलता और स्पष्टवादिता के लिए प्रसिद्ध बैतूल के सांसद ने कंगना के बयान का विरोध किया है। बैतूल में दुर्गदास उइके ने कहा कि कंगना रनौत का यह व्यक्तिगत बयान है, लेकिन उन्होंने जो भी कहा, वह बिल्कुल ही गलत था। जिन लोगों ने आजादी में योगदान दिया है, उसे नकारा नहीं जा सकता। उइके ने कहा कि ऐसे बयान की सभी को निंदा करनी चाहिए।

हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित हुईं कंगना रनौत ने 1947 में मिली आजादी को भीख की आजादी और 2014 में असली आजादी की बात कही थी। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

CONGRESS MP BJP Kangana Ranaut Betul Durgdas Uike