जबलपुर: JP नड्डा का मप्र दौरा, महाकौशल के BJP युवा सम्मेलन में लेेंगे भाग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर: JP नड्डा का मप्र दौरा, महाकौशल  के BJP युवा सम्मेलन में लेेंगे भाग

राजीव उपाध्याय, Jabalpur. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में महाकौशल क्षेत्र (Mahakaushal Area) में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए बीजेपी ने युवाओं को साधने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत जबलपुर से हो रही है। जबलपुर में 2 जून को बीजेपी युवाओं का सम्मेलन (Youth Conference) कर रही है, इस सम्मेलन को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संबोधित करेंगे।



इसलिए जरूरत पड़ी



कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था। महाकौशल क्षेत्र की 38 सीटों में से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने 25 सीट पर कब्जा किया था। जबकि बीजेपी को केवल 12 सीट व 1 निर्दलीय को मिली थी। जबकि साल 2013 में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा था। बीजेपी को 24 सीट मिली थी और कांग्रेस को 13 व 1 निर्दलीय को मिली थी। बीजेपी संगठन महाकौशल में 2018 के प्रदर्शन से सीख लेकर बेहतर करना चाहती है। इसके लिए युवा और महिला वर्ग को बीजेपी साध रही है।



युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम लॉन्च



बीजेपी संगठन ने युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम बनाया है। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम बनाया गया था। अगले साल विधानसभा चुनाव है। इसी लिए बीजेपी इस काम में तेजी ला रही है। महाकौशल क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी जबलपुर में युवाओं का सम्मेलन करने जा रही है। इसमें करीब 18-19 हजार से अधिक युवाओं के जुटने की उम्मीद है। इन युवाओं से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीधे रूबरू होंगे। वे 1 जून की शाम को जबलपुर पहुंच रहे हैं।



अभिलाष पांडे ने ये कहा



बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभिलाष पांडे (Abhilash Pandey) का कहना है कि बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर युवा और महिलाएं बीजेपी से जुड़ रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा युवाओं में स्फूर्ति भरने के लिए आ रहे हैं। वे युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। जिससे युवा अपने मन की हर बात सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष से कर सकेंगे।


जबलपुर BJP Mahakaushal region बीजेपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव Jabalpur Abhilash Pandey CONGRESS जेपी नड्डा Assembly Elections JP Nadda अभिलाष पांडे युवा सम्मेलन Youth Conference महाकौशल क्षेत्र