उद्धव सरकार को गिराने के बाद एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) ने अपना पहला टेस्ट पास कर लिया है....बीजेपी(BJP) के राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर(Assembly Speaker) चुना गया है...नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना(Shiv Sena) के राजन साल्वी को 107 वोट मिले...वोटिंग के दौरान NCP के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक गायब रहे...विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष की मांग पर...डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई...आपको बता दें कि...विधानसभा में अभी 287 विधायक हैं...और जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था...हालांकि, वोटिंग में सिर्फ 275 विधायकों ने भाग लिया...