MP में नया समीकरण: 7 BJP MLA की विश्नोई के बंगले पर बैठक, सरकार से नाराज

author-image
एडिट
New Update
MP में नया समीकरण: 7 BJP MLA की विश्नोई के बंगले पर बैठक, सरकार से नाराज

भोपाल. अब तक कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें आती थीं, लेकिन ये बीजेपी में भी देखने को मिला। 11 अगस्त की शाम बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ विधायक (MLA) अजय विश्नोई के बंगले पर असंतुष्ट (unsatisfied) विधायकों की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक मे विश्नोई ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन (execution) पर सवाल उठाए। हर महीने की 7 तारीख को मनाए जाने वाले अन्न महोत्सव पर विश्नोई ने विधायकों से कहा- अब क्या हम हर महीने हम राशन (Ration) की दुकान पर जाकर बैठेंगे।

BJP वरिष्ठ नेता बीजेपी राजेंद्र शुक्ला दीपक जोशी अजय विश्वनोई meeting ajay vishnoi house MLA unsatisfied from shivraj govt The Sootr Senior leaders