New Update
/sootr/media/post_banners/0e69ad1de56a60c39f8bcca48d6947aa89946e686514facd9b4b7c74cd7962fc.png)
भोपाल. अब तक कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें आती थीं, लेकिन ये बीजेपी में भी देखने को मिला। 11 अगस्त की शाम बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ विधायक (MLA) अजय विश्नोई के बंगले पर असंतुष्ट (unsatisfied) विधायकों की बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक मे विश्नोई ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन (execution) पर सवाल उठाए। हर महीने की 7 तारीख को मनाए जाने वाले अन्न महोत्सव पर विश्नोई ने विधायकों से कहा- अब क्या हम हर महीने हम राशन (Ration) की दुकान पर जाकर बैठेंगे।