वीडी शर्मा का डॉ गोविन्द सिंह पर पलटवार बोले , बगल में बैठे तुलसी भैया से ही पूछो तब उन्होंने कहा था ऊपर तक जाता है पैसा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
वीडी शर्मा का डॉ गोविन्द सिंह पर पलटवार बोले , बगल में बैठे तुलसी भैया से ही पूछो तब उन्होंने कहा था ऊपर तक जाता है पैसा

GWALIOR. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह द्वारा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए कथित तौर पर खरीदे गए कांग्रेस विधायकों को पूरे पैसे न देने के बड़े आरोप पर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस  राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था और इसीलिए झूंठ और फरेब पर बिकी सरकार गिर गयी।   



सिंधिया ने एमपी को बचाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय 



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे,जहां उन्हें तैयारियों को संभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि साल 2018 में झूठ छल कपट राजनीति के कारण कमलनाथ की सरकार बनी,लेकिन इसी झूठ छल कपट के कारण ही अंचल की जनता ने उन्हें झटका दे दिया और मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सिंधिया  के नेतृत्व में ऐतिहासिक घटना हुई थी।इसी के साथ उन्होंने कहा कि मेरे साथ इस समय वह मंत्री भी मौजूद है जो कमलनाथ सरकार की कार्यकाल में उनके सदस्य रहे हैं उन्हें पता है कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश गरीब जनता का अधिकार छीन लिया था आज शिवराज सरकार उन गरीबों को अधिकार देने का काम कर रही है।



कांग्रेस के जींस में ही झूठ है  



 शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलती आई है जब  खुद कमलनाथ यह झूठ बोल सकते हैं कि महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हमने कराया था इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है ?कांग्रेस के जींस में झूठ बोलकर छल कपट कर कर फूट डालो राज करना ही है तो कम से कम भगवान को तो छोड़ दो।वही नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा बीजेपी विधायक संपर्क के बयान को लेकर उन्होंने कहा मैं गोविंद सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि जब उनकी सरकार थी तब तुलसी भैया स्वयं सरकार के सदस्य थे तब  उन्होंने कहा था कि माफियाओं का पैसा ऊपर तक जाता है।  इसलिए उन्हें अच्छी तरीके से पता है कि कि पैसे का लेनदेन कैसे किया जाता था।  इसलिए उनको उससे मुक्ति पानी पड़ी। गोविन्द सिंह और कांग्रेस को अब समझ लेना चाहिए कि अब कांग्रेस के छल कपट और झूठ में यह प्रदेश की जनता आने वाली नहीं है।



डॉ गोविन्द सिंह ने विधायकों को पूरा पैसा न देने की बात कही थी 



यहाँ उल्लेखनीय है कि विगत दिवस नेता प्रतिपक्ष ने डॉ गोविन्द सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि जिन कांग्रेस के विधायकों को लालच देकर बीजेपी ने तोड़ा और इस्तीफा दिलाया उनमें से कई उन्हें मिले और उन्होंने बताया कि उन्हें जितना बोला था उतना धन नहीं दिया। 


Dr. Govind Singh Leader of Opposition VD Sharma तुलसी राम सिलावट विधायक खरीदने पर बोले वीडी शर्मा डॉ गोविन्द सिंह नेता प्रतिपक्ष बीजेपी अध्यक्ष का नेता प्रतिपक्ष को जवाब Tulsi Ram Silawat said on buying MLA BJP President's reply to Leader of Opposition