Bhopal. बीजेपी ने ग्वालियर से सुमन शर्मा को मेयर उम्मीदवार बनाया है। 15 जून की शाम बीजेपी ने बाकायदा सुमन के नाम का पत्र कर दिया। ग्वालियर मेयर प्रत्याशी के नाम ऐलान के साथ ही बीजेपी के सभी 16 नगर निगमों के लिए मेयर कैंडिडेट घोषित हो गए। वहीं, मेयर प्रत्याशी घोषणा में बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मारी। कांग्रेस अभी तक रतलाम सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई।
ग्वालियर में सिंधिया को बड़ा झटका
2023 विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। ग्वालियर-चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव माना जाता है। नरेंद्र सिंह तोमर भी इसी इलाके से आते हैं। सुमन, तोमर की करीबी हैं। सुमन को ग्वालियर महापौर प्रत्याशी का टिकट मिलना कई बातों को अपने आप में साफ कर देता है। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में ये पहले चुनाव हैं। उन्हें उम्मीद थी कि ग्वालियर में उनकी ही चलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
ग्वालियर मेयर प्रत्याशी के नाम पर किस कदर पेंच फंसा था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी को यहां के प्रत्याशी के नाम का ऐलान सबसे बाद में करना पड़ा। मामला दिल्ली तक पहुंच गया था। आखिरकार जीत तोमर की हुई। लिहाजा वर्चस्व की लड़ाई के 2023 के विधानसभा चुनाव में भी शिद्दत से दोहराए जाने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया के बढ़ते कद को रोकने के लिए तोमर, पवैया और सांसद विवेक शेजवलकर एक हो गए।
ग्वालियर में ये नाम बाहर हुए
ग्वालियर मेयर प्रत्याशी को लेकर मध्य प्रदेश में मंत्री रहीं और बीजेपी की सीनियर लीडर माया सिंह का नाम खारिज हो गया। इसके पीछे माया की उम्र का हवाला दिया गया। समीक्षा गुप्ता का भी नाम चल रहा था, लेकिन उनका एक बार बीजेपी छोड़ना और फिर लौटना आलाकमान को रास नहीं आया।
ये हैं दोनों पार्टियों के मेयर पद के उम्मीदवार
1. भोपाल- OBC (महिला)
बीजेपी- मालती राय
कांग्रेस- विभा पटेल
2. इंदौर- अनारक्षित
बीजेपी- पुष्यमित्र भार्गव
कांग्रेस- संजय शुक्ला
3. जबलपुर- अनारक्षित
बीजेपी- डॉ. जितेंद्र जामदार
कांग्रेस- जगत बहादुर सिंह (अन्नु)
4. ग्वालियर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- सुमन शर्मा
कांग्रेस- शोभा सिकरवार
5. उज्जैन- अनुसूचित जाति (SC)
बीजेपी- मुकेश टटवाल
कांग्रेस- महेश परमार
6. सागर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- संगीता तिवारी
कांग्रेस- निधि जैन
7. मुरैना- अनुसूचित जाति (महिला)
बीजेपी- मीना जाटव
कांग्रेस-शारदा सोलंकी
8. छिंदवाड़ा- अनुसूचित जनजाति
बीजेपी- अनंत धुर्वे
कांग्रेस- विक्रम अहाके
9. सतना- ओबीसी
बीजेपी- योगेश ताम्रकार
कांग्रेस- सिद्धार्थ कुशवाह
10. रतलाम- ओबीसी
बीजेपी- प्रहलाद पटेल
कांग्रेस- होल्ड
11. खंडवा- ओबीसी (महिला)
बीजेपी- अमृता यादव
कांग्रेस- आशा मिश्रा
12. बुरहानपुर- सामान्य (महिला)
बीजेपी- माधुरी पटेल
कांग्रेस- शहनाज अंसारी
13. देवास- सामान्य (महिला)
बीजेपी- गीता अग्रवाल
कांग्रेस- विनोदनी रमेश व्यास
14. कटनी- सामान्य (महिला)
बीजेपी- ज्योति दीक्षित
कांग्रेस- श्रेहा खंडेलवाल
15. रीवा- अनारक्षित
बीजेपी- प्रबोध व्यास
कांग्रेस- अजय मिश्रा बाबा
16. सिंगरौली- अनारक्षित
बीजेपी- चंद्र प्रताप विश्वकर्मा
कांग्रेस- अरविंद सिंह चंदेल