Neemuch: जनपद पंचायत जावद में कुल 25 वार्ड में से 20 वार्ड बीजेपी समर्थित हैं तथा पांच कांग्रेस इस प्रकार जावद जनपद में भाजपा समर्थित बोर्ड बनाना तय है। इसी प्रकार नीमच जनपद में भी 25 वार्ड में से 14 वार्ड पर भाजपा समर्थित हैं तथा तीन निर्दलीय तथा 8 वार्ड पर कांग्रेस समर्थित हैं। मनासा विधानसभा में भी 25 वार्ड हैं जिसमें से 17 भाजपा समर्थित तीन निर्दलीय 5 कांग्रेस समर्थित हैं नीमच जिले में कुल 3 विधानसभा क्षेत्र हैं। नीमच जावद तथा मनासा अगर नीमच नगर परिषद की बात करें तो यहां कुल 40 वार्ड हैं जिसमें से 27 वार्डों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए हैं तथा 10 वार्ड में कांग्रेस व 3 में निर्दलीय इस प्रकार नगर परिषद नीमच में भी भाजपा समर्थित का अध्यक्ष बनना तय है। अगर बात करें नगर परिषद की नीमच जिले में कुल 11 नगर परिषद है जिसमें से सर्वाधिक सात नगर परिषद जावद में तीन नगर परिषद मनासा में तथा एक नगर परिषद नीमच में है। जावद की सात नगर परिषद जावद अठाना, सरवानिया महाराज नयागांव,डीकेन, रतनगढ़ व सिंगोली इसमें शेर नगर परिषदों में भाजपा के 9 या 9 से अधिक पार्षद जीते हैं तथा एक नगर परिषद नया गांव में भाजपा के 15 में से 4 पार्षद जीते हैं वह कांग्रेस के 6 तथा शेष पांच पार्षद निर्दलीय हैं जिसमे से 1 बसपा का है । नीमच विधानसभा में नगर परिषद जीरन में भी भाजपा समर्थित का कब्जा है यहां पर भी भाजपा का बोर्ड बनाता है इसी प्रकार मनासा विधानसभा में मनासा कुकड़ेश्वर तथा रामपुरा नगर परिषद है जिसमें से मनासा कुकड़ेश्वर भाजपा समर्थित वार्ड पार्षद जीते हैं तथा रामपुरा में कांग्रेस समर्थित पार्षद जीते हैं। इस प्रकार मनासा व कुकड़ेश्वर में भाजपा समर्थित परिषद बन सकती है तथा रामपुरा में कांग्रेस समर्थित परिषद बन सकती है। नयागांव नगर परिषद में भी वैसे तो भाजपा समर्थित पार्षद कम हैं लेकिन कुछ कांग्रेसी समर्थित पार्षदों को भाजपा में सम्मिलित करके निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर भाजपा अपनी परिषद बना सकती है।
NEEMUCH: जावद में बीजेपी का बोर्ड बनना तय, मनासा व कुकड़ेश्वर में भी बन सकता है
New Update