Gwalior. भारत सरकार द्वारा एनाउन्स की गई सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवा बवाल मचा रहे है। ग्वालियर में आज जबरदस्त हिंसक आंदोलन हुआ । पुलिस -प्रशासन को हालात पर नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन सरकार को लगता है कि आंदोलनकारी बातचीत की जगह टकराव के मूड में है। हिंसक आंदोलन के बीच भाजयुमो ने ऐलान किया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर महानगर अग्निपथ योजना के समर्थन में मोदी सरकार का आभार प्रदर्शन करेगा। और किया भी। भाजयुमो कार्यकर्ता शाम को फूलबाग चौराहे पर एकत्रित हुए और उन्होंने नारेबाजी करके अग्निपथ योजना लाने के लिए पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
संघ से जुड़े लोग फायदा बताने में
इधर बीजेपी और संघ ने सोशल मीडिया पर इस योजना के फायदे गिनाना शुरू कर दिए है। इसके तहत एक पोस्ट वायरल की जा रही है जो एक जैसी है। इसमें बताया जा रहा है कि इससे युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित होने से बचेगी । इसके अलावा युवाओं को क्या - क्या लाभ होंगे। इन बातों से साफ है कि सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत करने की जगह उन्हें दरकिनार करने के मूड में है।
आज रही अराजकता की स्थिति
आज ग्वालियर शहर में एकदम अराजकता की स्थिति पैदा हो गई। आक्रोशित आंदोलनकारियों की भीड़ अचानक गोला के मंदिर चौराहे पर पहुँची और वहां तोड़फोड़ और आगजनी करने लगी और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 192 जाम कर दिया। यहाँ पुलिस को भीड़ के हिंसक होने के बाद कड़ा रुख अपनाना पड़ा। अश्रु गैस के गोले छोड़ना पड़े और भीड़ को खदेड़ना पड़ा। यहां से खदेडी गई भीड़ यहां से बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुँचकर हिंसक हो गई । भीड़ ने रेलवे कर्मचारियों कोई पीटा और स्टेशन को पूरी तरह तहस- नहस कर दिया। बेंच तोड़कर पटरियों पर डाल दीं जबकि पंखे ,नल सब दिए । स्टेशन पर खड़ी भिण्ड- रतलाम ट्रैन के पथराव कर सारे कांच तोड़ दिए।
शहर में भी मचाया उत्पात
भीड़ ने मैंन रेलवे स्टेशन के पीछे, पड़ाव थाने के सामने स्थित दुकानों, वाहनों और होटल्स में जमकर तोड़फोड़ की । इसके बाद ये तानसेन रोड की तरफ बढ़े और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। ज्यादातर ट्रैफिक सिंग्नल तहस-नहस कर दिए।