DAMOH:बीजेपी प्रत्याशी के पति ने महंत पर किया चप्पल मारने का प्रयास, हटा नगर पालिका  मतदान के दौरान का वाकया

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:बीजेपी प्रत्याशी के पति ने महंत पर किया चप्पल मारने का प्रयास, हटा नगर पालिका  मतदान के दौरान का वाकया

Damoh. दमोह जिले के हटा में नगर पालिका पार्षद पद की भाजपा प्रत्याशी रजनी के पति हरेंद्र दुबे ने राम गोपाल जी मंदिर के महंत श्यामदास को चप्पल मारने का प्रयास किया। बीच बचाव के कारण यह घटना होने से बच गई ।  खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग अलग करके मामले को शांत कराया है । इस विवाद में चप्पल दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । 




हटा के संजय वार्ड में मतदान केंद्र के बाहर महंत श्याम दास खड़े हुए थे । इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रजनी के प्रति हरेंद्र दुबे यहां पहुंचे । हरेंद्र ने महंत से चुनाव में विरोध करने का आरोप लगा दिया । जिस बात पर महंत को गुस्सा आ गया । दोनों के बीच में कहासुनी हुई,  इसी बीच प्रत्याशी के पति को गुस्सा आ गया और उसने महंत को मारने के लिए चप्पल हाथ में ले ली । हालांकि लोग मौजूद थे इसलिए बीच-बचाव हो गया । इसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली गलौज । पुलिस ने पहुंचकर दोनों को अलग अलग कर दिया ।


हटा BJP PRATYASHI PATI HATA बीजेपी प्रत्याशी damoh Damoh News NAGAR PALIKA ELECTION दमोह चप्पल मारने का प्रयास प्रत्याशी के पति नगर पालिका