Gwalior. टिकट को लेकर उभरी गुटबाजी और फिर नाम तय करने में हुई कड़ी मशक्कत के कारण मीडिया में चल रहीं खेमेबाजी की खबरों को विराम देने के लिए बीजेपी ने बड़ी रणनीति बनाई है। इसके तहत बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन भरने के बहाने एकजुटता दिखाने का प्रयास होगा और पार्टी के सभी दिग्गज एक साथ उनके साथ नामांकन भरवाने जाएंगे।
शिवराज,तोमर,सिंधिया और बीडी शर्मा रहेंगे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में भोपाल एवं ग्वालियर की महापौर प्रत्याशी 17 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी। ग्वालियर में नामांकन के दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित रहेंगे। सबनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में 17 जून को प्रातः 11 बजे भोपाल महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय नामांकन पत्र दाखिल करेगी। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर रवाना होंगे। ग्वालियर में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगी।