NEEMUCH : जावद और नीमच जनपद पर BJP का कब्जा, उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में हुई झड़प

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : जावद और नीमच जनपद पर BJP का कब्जा, उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान बीजेपी-कांग्रेस में हुई झड़प

NEEMUCH. नीमच में बीजेपी और कांग्रेस में लगातार अपने-अपने सदस्यों की बाड़े बंदी के बाद आज चुनाव में बीजेपी ने दम दिखाते हुए विजय हासिल की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नीमच और जावद जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला होना था जिसमें बताया जा रहा था कि नीमच में कश्मकश भरा माहौल बना है क्योंकि यहां पर जहां बीजेपी और कांग्रेस में बराबरी के वार्ड मेंबर चुनकर आए थे। इसके कारण कांटे की टक्कर का मुकाबला बना था लेकिन बीजेपी ने दोनों जनपदों में बाजी मार ली। नीमच जनपद की अध्यक्ष शारदा बाई बनीं और जावद जनपद के अध्यक्ष गोपाल चारण बने।



उपाध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान हुआ हंगामा



इस चुनाव में धनबल और बाहुबल का भी उपयोग होने की संभावना पूरी नजर आ रही थी जिसके चलते सुबह से ही नीमच में कश्मकश भरा माहौल बना रहा। जनपद सदस्यों को प्राइवेट बॉडीगार्ड के साथ इन सदस्यों को लाया गया और उसके बावजूद भी उपाध्यक्ष पद के चुनाव के समय दोनों पक्षों में झड़प देखने को मिली। नीमच में शारदा बाई विजयी हुईं। उन्हें 14 वोट और कांग्रेस के कैलाशी बाई को 11 वोट मिले। इसके बाद उपाध्यक्ष के चुनाव में एक सदस्य को वोट डालने के लिए दीवार फांदकर जाना पड़ा जिसको लेकर बहुत विवाद हुआ और उपाध्यक्ष के पद पर बीजेपी की अनीता महेश नागदा को विजय मिली। इस नाम के चयन को लेकर भी पार्टी में आंतरिक रूप से गोटी डाली गई और इनके नाम का चयन हुआ और ये विजयी हुईं।



जावद में बीजेपी का एकतरफा माहौल



जावद जनपद में 25 सदस्य थे उसमें पूरी तरह एकतरफा बीजेपी का माहौल था। 25 में से 18 सदस्य बीजेपी के साथ थे। वहीं 6 सदस्य कांग्रेस के और एक निर्दलीय बीजेपी समर्थित था। चुनाव में बीजेपी ने गोपाल चारण को अपना प्रत्याशी बनाया था। जावद में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमाया। गोपाल चारण अध्यक्ष बने बीजेपी की सोहनी बाई उपाध्यक्ष बनीं।



बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य एक साथ पहुंचे थे जनपद कार्यालय



जावद में जनपद अध्यक्ष को लेकर दो नामांकन फॉर्म जमा हुए थे। बीजेपी की ओर से गोपाल चारण और कांग्रेस की ओर से मंजू पवन धाकड़ ने जनपद अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल होने के 1 घंटे के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य पार्टी कार्यकर्ताओं की निगरानी में एक साथ जनपद कार्यालय पहुंचे थे।


MP News Jawad and Neemuch नीमच BJP candidate won मध्यप्रदेश की खबरें Neemuch MP Neemuch News election of president नीमच की खबरें मध्यप्रदेश जावद और नीमच बीजेपी प्रत्याशी जीते अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव