INDORE : इंदौर जिला पंचायत के 17 वार्डों में से 12 पर बीजेपी का कब्जा, अनुसूचित जाति की महिला बनेगी अध्यक्ष

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : इंदौर जिला पंचायत के 17 वार्डों में से 12 पर बीजेपी का कब्जा, अनुसूचित जाति की महिला बनेगी अध्यक्ष

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिला पंचायत में एक बार फिर बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी के समर्थित 17 में से 12 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इनकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होगी। इसके बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। अध्यक्ष के लिए ये सीट एससी महिला के लिए रिजर्व है। इस कैटेगरी से बीजेपी से वार्ड-10 से श्यामूबाई परमार और वार्ड-12 से जीती रीना मालवीय दावेदार हैं। बाकी कोई एससी महिला नहीं है। कांग्रेस के पास 5 वार्ड आए हैं। वार्ड 3, 5, 6, 8 और 11 से उनके समर्थक जीते हैं।



देपालपुर में बीजेपी तो महू में कांग्रेस आगे रही



जिला पंचायत में मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र सांवेर जनपद के 6 वार्ड में से बीजेपी को पांच वार्ड पर जीत मिली है। कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के क्षेत्र देपालपुर जनपद के चार वार्ड में से चारों बीजेपी के पास गए। वहीं मंत्री ऊषा ठाकुर की विधानसभा महू के 5 वार्ड में से 3 कांग्रेस जीती है। इंदौर जनपद के दो वार्डों में एक-एक दोनों के खाते में गए हैं।



जिला पंचायत में ये जीते



बीजेपी-वार्ड-1 से रामेश्वर चौहान, 2 से शोभा राठी, 4 से दिलीप पटेल, 7 से बरमा केशर सिंह, 9 से दिनेश सिंह चौहान, वार्ड दस से श्यामुबाई परमार, वार्ड-12 से रीना मालवीय, 12 से विभा पटेल, 14 से रीना कामदार, वार्ड-15 से दशरथ सिंह पटेल, 16 से मीरा ठाकुर और वार्ड-17 से भारत सिंह पटेल।



कांग्रेस-वार्ड 3 से कौशल्या गुर्जर, 5 से कन्हैयालाल ठाकुर, 6 से रूक्मणि पति रमेश, 8 से रूमा पति भुरू और वार्ड-11 से ममता चौबिसिया



4 में से 3 जनपद पर बीजेपी



इंदौर, सांवेर, महू और देपालपुर जनपद पंचायत में से इंदौर को छोड़कर बीजेपी के कब्जे में जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि इंदौर जनपद में 25 वार्डों में से 13 पर हम जीते हैं। हालांकि वो खुद भी आशंकित है कि जब अध्यक्ष चुना जाएगा तो पता नहीं क्या होगा? यहां भी कांग्रेस को टूटफूट की आशंका है। वहीं बीजेपी ने भी खुलकर इस जनपद को लेकर दावा नहीं किया है लेकिन वो अपना पलड़ा भारी बता रही है। वहीं सांवेर जनपद के 25 वार्ड में से बीजेपी 15 की जीत का दावा कर रही है तो कांग्रेस 7 पर खुद की और दो पर निर्दलीय की जीत बता रही है। इसी तरह महू पर बीजेपी 13 सीट पर जीत बता रही है तो कांग्रेस दस पर खुद की जीत बता रही है दो निर्दलीय के खाते में। देपालपुर में बीजेपी 15 पर जीत बता रही है। वहीं कांग्रेस 9 पर खुद की और तीन निर्दलीय की जीत का दावा कर रही है।


MP News मध्यप्रदेश Indore News MP इंदौर Indore BJP बीजेपी मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर की खबरें Indore District Panchayat इंदौर जिला पंचायत