आमीन हुसैन,Ratlam. पहले चरण में हुए चुनाव की मतगणना में आज जिले की दो नगर परिषदों के परिणाम आ गए है। इसमें बीजेपी सरकार बनने के आसार बन गए। आलोट में बीजेपी के ज्यादा पार्षद जीते है, जिससे वहां बीजेपी की सरकार बन सकती है। वहीं ताल में बीजेपी के कम पार्षद जीते, लेकिन कांग्रेस भी बहुमत हासिल नहीं कर सकी और जो निर्दलीय जीते है वे बीजेपी विचारधारा के बताए जा रहे है। इसलिए ताल में भी बीजेपी की नगर सरकार बनने के पूरे आसार है।
आज सुबह ताल और आलोट नगर परिषद के 15-15 वार्डो के नतीजे आए। इसके साथ ही इन दोनों स्थानों पर जीते हुए प्रत्याशियों ने जश्र मनाना शुरू कर दिया। वहीं अध्यक्ष पद की दौड़ लगाने वालों ने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। आलोट में बीजेपी के 9 पार्षद चुनाव जीते है। जबकि कांग्रेस के 4 पार्षदों को ही मतदाताओं का आशीर्वाद मिला बाकी दो निर्दलीय मतदाताओं का विश्वास जीतने में कामयाब हुए है। ताल में कांग्रेस के 5 पार्षद जीते, बीजेपी के 4 और इन दोनों दलों से ज्यादा बहुमत में निर्दलीय रहे। यहां 6 निर्दलीय चुनाव जीत गए है।
आलोट में हार गए गेहलोत समर्थक,अब अध्यक्ष पद की दौड़ में शर्मा और भरावा
आलोट नगर परिषद चुनाव में बीजेपी के दो दिग्गज नेता चुनाव हार गए और अध्यक्ष पद की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गए। वार्ड1 से बीजेपी के नंदन राज जैन ओर वार्ड 11 से बीजेपी के दिनेश कोठारी को जनता ने नकार दिया। कोठारी और जैन पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत के खासमखास माने जाते है। इन दोनों की हार ने बहुत कुछ कह दिया है। अब यहां अध्यक्ष पद की दौड़ में निर्दलीय बनकर चुनाव लड़े पवन शर्मा शामिल है। वहीं अनिल भरावा भी अध्यक्ष पद की दौड़ में आ गए है। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में निर्दलीयों के आसरे ही बहुमत का आंकड़ा पाना कांग्रेस के लिए थोड़ा मुश्किल है। बहरहाल बीजेपी किसे उचित उम्मीदवार मानती है और कौन नगर परिषद अध्यक्ष बनेगा यह चर्चा अब शहर में शुरू हो गई है।
ताल में मुकेश परमार ने बाजी मारी, निर्दलीयों के सहारे बन सकते है अध्यक्ष
ताल नगर परिषद चुनाव में निर्दलीय किंगमेकर बन गए है, किसे अध्यक्ष बनाना है और किसे नहीं यह अब निर्दलीय तय करेंगे। आज आए नतीजों में बीजेपी को 4 सीटे मिली और कांग्रेस को 5, जबकि निर्दलीयों ने 6 वार्डो में चुनाव जीतकर अपनी ताकत दिखा दी। बताया जा रहा है कि जो निर्दलीय चुनाव जीते है, उनमें अधिकांश बीजेपी विचारधारा के है। ऐसे में यहां बीजेपी अपना अध्यक्ष बना सकती है। अध्यक्ष पद की दौड़ में बीजेपी के मुकेश परमार है।
आलोट में ये बने पार्षद
- वार्ड 1 -अमित चौधरी- कांग्रेस
ताल में इन्होंने जीता विश्वास
- वार्ड 1- बंकट राठौड़-कांग्रेस