/sootr/media/post_banners/0d637c091994c27ee6fa7a44e1462c9db69d1d34bc351321f412e3719c1f6135.jpeg)
MORENA. मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए एमपी एग्रो के चेयर मेन एदल सिंह कंसाना की समर्थक श्रीमती आरती गुर्जर निर्विरोध अध्यक्ष और बनवारी धाकड़ निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित हो गए। कंसाना केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खास माने जाते है । काँग्रेस सदस्यों ने चुनाव का बायकॉट किया। नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर मिली करारी हार के बाद मिली इस जीत से बीजेपी ने थोड़ी राहत महसूस की है।
17 सदस्य ही पहुंचे
मुरैना जिला पंचायत में कुल बीस सदस्य। आज निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत दफ्तर में शुरू हुईं। यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । इसमें सत्रह जिला पंचायत सदस्यों को एक साथ लेकर पूर्व मंत्री और वर्तमान में एमपी एग्रो के चेयरमेन एदल सिंह कंसाना स्वयं जिला पंचायत दफ्तर पहुंचे। इन लोगों को सीधे सभागर में ले जाया गया जहां चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी । इसमी श्रीमती आरती गुर्जर ने अध्यक्ष और बनवारी धाकड़ ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा । तय समय बीतने तक इन पदों के लिए कोई दूसरा नामांकन नही आने पर पीठासीन अधिकारी ने दोनो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
कांग्रेस सदस्य नही पहुंचे
चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीन सदस्य अनुपस्थित रहे। इन तीनो को कांग्रेस का समर्थक माना जाता है। माना जा रहा है कि इन्होंने चुनाव का बायकॉट किया है क्योंकि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ाने लायक न वोट थे और न हीं प्रत्याशी। इस तरह जिला पंचायत मुरैना पर बीजेपी का कब्जा हो गया । हालांकि इस जीत का श्रेय पूर्व मंत्री कंसाना को ज्यादा जाता है।
तोमर समर्थकों को मिली राहत
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत और बीजेपी को मिली करारी हार से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के समर्थकों में काफी हताशा देखने मिल रही थी । इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी अनेक पोस्ट डल रहीं थी । मुरैना तोमर का संसदीय क्षेत्र है इसलिए नगर निगम में पराजय को उनके घटते जनाधार के रूप में प्रचारित किया जा रहा था। लेकिन जिला पंचायत में बीजेपी समर्थक की जीत से अब उन्हें काफी राहत महसूस होगी