GWALIOR News. ग्वालियर नगर निगम में 57 साल बाद बीजेपी की करारी हार हुई है। पहला मौका है जब बीजेपी के शासन काल में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती शोभा सिकरवार मेयर पद पर काबिज हो गईं हैं। इस बार बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में ऐसी बीजेपी विरोधी लहर चली कि प्रत्याशी अपने वार्ड में भी जीत पाने में कामयाब नही हुईं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने वार्ड में इकतरफा जीत हासिल की।
सुमन शर्मा के वार्ड में पार्षद बीजेपी का लेकिन खुद हारीं
बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा इन्द्रमणि नगर में रहती हैं जो वार्ड 21 में आता है । सुमन को अपने ही वार्ड के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया। यहां पार्षद पद पर तो बीजेपी के ब्रजेश श्रीवास ने जीत दर्ज की लेकिन मेयर पद पर लोगों ने कांग्रेस को जीत दिलाई। यहां बीजेपी की सुमन को 4429 वोट मिले जबकि उनके वार्ड में कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने 4810 वोट पाकर उन्हें उनके घर में ही जाकर मात दे दी।
शोभा के वार्ड में पार्षद भी कांग्रेस का और खुद भी इकतरफा जीतीं
लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने वार्ड में अपना जलबा बरकरार रखा। शोभा सिकरवार का परिवार ललितपुर कॉलोनी में शंकर चौक पर रहता है । यह क्षेत्र वार्ड 45 में आता है । इससे पहले उनके पति डॉ सतीश सिकरवार इसी वार्ड से पार्षद रहे जो अब विधायक हैं जबकि इस वार्ड में पार्षद का पिछला चुनाव वर्तमान मेयर प्रत्याशी डॉ शोभा सिकरवार ही जीतीं थीं। शोभा ने अपने वार्ड में अपनी लोकप्रियता का जादू बरकरार रखा। इस बार उन्होंने अपनी पार्षद की सीट पर कांग्रेस के टिकट पर युवा प्रत्याशी अंकित कट्ठल को उतारा और वे जीते भी वही अपने वार्ड में उन्होंने मेयर पद के लिए भी इकतरफा जीत हासिल की । इस वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा उनकी तुलना में आधे से भी कम वोट ले सकीं। यहां कांग्रेस ने 4405 वोट पाए तो बीजेपी महज 1679 वोट ही हासिल कर सकी।
आप भी घर में साफ
मेयर पद पर आम आदमी प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी डॉ रुचि गुप्ता भले ही 46 हजार वोट पाकर मीडिया में सुर्खियां पा गईं हो लेकिन आंकड़े बताते हैं कि वे अपने ही वार्ड में भी जीत नही सकीं। वे वार्ड 60 की निवासी हैं। इस वार्ड में पार्षद पद पर कांग्रेस के केदार बरहादिया जीते। जबकि मेयर पद पर भी 4405 वोट लेकर कांग्रेस की शोभा सिकरवार ने बड़ी लीड ली । इसी वार्ड की निवासी होने के बावजूद आप प्रत्याशी रुचि गुप्ता जीत तो दूर हजारों से पीछे रहीं । यहां काँग्रेस को 5383 वोट मिले जबकि आप को महज 557 । इस वार्ड में दूसरे नम्बर पर बीजेपी रही जिसे 3654 वोट मिले