DAMOH:दमोह में बीजेपी का दबदबा, जिले की चार जनपदों में भाजपा ने किया कब्जा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में बीजेपी का दबदबा, जिले की चार जनपदों में भाजपा ने किया कब्जा

Damoh. दमोह जिले की चार जनपद पंचायतों में हुए अध्यक्ष पद के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को ही अध्यक्ष चुना गया है । दमोह जनपद में प्रीति कमल सिंह ठाकुर , हटा जनपद  में जेल में बंद इंद्रपाल पटेल , पथरिया जनपद में खिलान अहिरवाल और जबेरा जनपद से विनोद राय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। पथरिया जनपद में  भाजपा समर्थित प्रत्याशी खिलान अहिरवार को 11 वोट मिले हैं , वही प्रतिद्वंदी को 10 वोट मिले । 





जबेरा जनपद क्षेत्र में भाजपा समर्थित प्रत्याशी आभा विनोद राय निर्विरोध निर्वाचित हो गई है । दमोह के बाद जबेरा और पथरिया जनपद में भी भाजपा समर्थित अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला।


हटा BJP दमोह जनपद damoh भारतीय जनता पार्टी JANPAD ADHYAKSH पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव PANCHAYAT ELECTION पथरिया जबेरा Damoh News दमोह