Damoh. दमोह में निकाय चुनाव के तहत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का आज निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें दो नगर पालिका और परिषद में कांग्रेस और एक जगह निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया। नगर पालिका दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी मंजू वीरू राय 24 वोटों से विजय रही, वहीं भाजपा प्रत्याशी विक्रांत विक्की गुप्ता को 15 वोट मिले। पथरिया में बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुंदर लाल विश्वकर्मा को 8 वोट मिले वहीं कांग्रेसी से बसपा में गए राकेश राठौर को 7 वोट मिले। हिंडोरिया नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को 6 वोट मिले तो वहीं निर्दलीय हेमेंद्र सिंह को 9 वोट मिले। इस तरह से एक एक नगर पालिका और नगर परिषद में कांग्रेस ने कब्जा जमाया और नगर परिषद हिंडोरिया में निर्दलीय ने अपना कब्जा जमा लिया।
नहीं काम आई गंगा की कसम
पथरिया में नगर परिषद पर कब्जा करने बीजेपी ने बीएसपी पार्षदों के साथ ऋषिकेश मिलकर गोलबंदी की थी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की अगुवाई में पार्षदों को पहले दिल्ली में मंत्री निवास पर ठहराया गया। फिर ऋषिकेश ले जाकर उनकी खूब आवभगत की गई थी। इस दौरान सभी को गंगा तट पर शपथ भी दिलाई गई थी लेकिन अवसरवादी राजनीति में कैसी कसमें कैसे वादे। मौका मिलते ही जहां कांग्रेस से एक पार्षद बीएसपी में शामिल हुआ तो वहीं बीएसपी से गंगा मैया की कसम तोड़कर एक पार्षद कांग्रेस में जा मिला और सारी कसर पर पानी पड़ गया। बीजेपी को मिली हार पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर जिम्मेदारी भी ले ली है।
डिंडौरी में शपथ ग्रहण समारोह, 20 में से 9 सदस्य रहे अनुपस्थित
डिंडौरी जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत सभागार में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें कुल 20 सदस्यों में से 09 सदस्य अनुपस्थित रहे। जबकि 11 सदस्यों ने कर्तव्य और दायित्व निर्वहन की शपथ ली। वहीं अनुपस्थित रहे सदस्यों का शपथ ग्रहण आगामी दिनों में कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शपथ लेने के बाद जनपद सदस्यों ने अपना परिचय दिया और संबंधित क्षेत्र के समग्र विकास की बात कही। आज डिंडौरी जनपद अध्यक्ष आशा सिंह, उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर सहित बचन सिंह, खुमान सिंह कोमल सिंह, यशोमति, ओमप्रकाश मार्को, धनराज सिंह, कमलवती, ननकू सिंह और मीना हिरोंदे ने शपथ ली।