ओपी नेमा, जबलपुर. यहां बीजेपी नेता का अपने छोटे भाई और उनकी पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना फरियादी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। सीसीटीवी में बीजेपी नेता मुकेश साहू महिला से जमकर मारपीट कर रहा है। मारपीट के बाद मुकेश जमीन के पेपर और दुकान में रखे ढाई लाख रुपए लेकर दुकान से जाता हुआ दिख रहा है। महिला पहला थप्पड़ मारती है। इसके बाद मुकेश साहू ने महिला को बुरी तरह पीटा। बता दें कि मुकेश साहू बीजेपी पिछड़ा ग्रामीण के मंत्री है।
यह है पूरा मामला: मामला मझौली थाना क्षेत्र का है जहां प्रॉपर्टी विवाद को लेकर मुकेश साहू अपने छोटे भाई अनिल साहू की किराना दुकान पर पहुंचा था। यहां पहुंचते ही मुकेश हंगामा करते हुए जमीन के कागजात ढूंढने लगा। इसका विरोध करने पर मुकेश ने दोनों से मारपीट कर दी। मुकेश ने दुकान का सामान बिखेर दिया और प्रॉपर्टी के कागजात सहित ढाई लाख रुपए लेकर चला गया। घटना 20 मार्च की बताई जा रही है।
जबलपुर में मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद... बीजेपी के ग्रामीण मंत्री मुकेश साहू को महिला ने मारा थप्पड़... फिर साहू ने महिला को बुरी तरह पीटा।#MadhyaPradesh #jabalpur @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/e3R6ueTlEa
— TheSootr (@TheSootr) March 24, 2022
BJP नेता का दबाव, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल: इस घटना पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पीड़ित का आरोप है की दो दिन के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की है। पुलिस मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। मुकेश साहू बीजेपी नेता है तो उसे बीजेपी का संरक्षण प्राप्त है इस वजह से घटना पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उधर पुलिस ने इस घटना को पारिवारिक विवाद बताकर काउंटर केस दर्ज कर लिया है।