रतलाम में चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा, भाजपा नेत्री का पति निकला आरोपी

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
रतलाम में चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा, भाजपा नेत्री का पति निकला आरोपी

रतलाम के राजस्व कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मनोज सालवी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चौंकाने वाला खुलासा ये है कि आरोपी भाजपा महिला नेत्री ज्योतिष सालवी का पति निकला।





भाजपा नेत्री का कंपाउंडर पति है आरोपी: आरोपी मनोज सालवी कंपाउंडर का कार्य करता है। पकड़े जाने पर उसने बताया कि कर्ज हो जाने की वजह से उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके लिए उसने बुजुर्ग महिला से चेन लूटने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।  मामले में पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान लूटी गई आधी सोने की चैन और घटना में उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल जप्त की है। 





यह था मामला: रतलाम के राजस्व कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला श्रीकांता जैन मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी तभी मुंह पर रुमाल बांधकर एक बदमाश महिला की चेन छीन कर फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर आरोपी मनोज सालवी को गिरफ्तार किया है।



Ratlam चेन स्नेचिंग BJP Leader रतलाम पुलिस सीसीटीवी Robber jyotish salvi compounder भाजपा नेत्री मनोज सालवी ज्योतिष सालवी कंपाउंडर