आरोप: BJP नेता ने पार्टी के बड़े नेता की मुंहबोली बहन से बनाए संबंध, पद नहीं दिया तो छोड़ा

author-image
एडिट
New Update
आरोप: BJP नेता ने पार्टी के बड़े नेता की मुंहबोली बहन से बनाए संबंध, पद नहीं दिया तो छोड़ा

मंदसौर. अक्सर हमने देखा है कि कुर्सी के लालच में नेता क्या कुछ नहीं करते, लेकिन हाल ही में मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur, MP) में ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक बीजेपी नेता (bjp leader) ने पार्टी में बड़े पद के लालच में एक बड़े नेता के मुंहबोली बहन को शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, जब उसे पार्टी में पद नहीं मिला, तो उसने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही परिवार की चार महिलाओं को भी आरोपी बनाया है।

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला हाई प्रोफाइल पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है। आरोपी देशबंधु आर्य (deshbandhu arya) फिलहाल किशोर न्याय बोर्ड का मेंबर है और बीजेपी में सालों से काम कर रहा हैं। वहीं पीड़िता के बीजेपी में अच्छे कांटेक्ट है और इसी का फायदा उठाकर देशबंधु आर्य ने महिला को झांसा दिया और उससे शादी करने का वादा किया। आरोपी भाजपा का प्रदेश महामंत्री बनना चाहता था, लेकिन उसे वह पद नहीं मिला। जिसके चलते उसने महिला से किनारा कर लिया और उसे धोखा दे दिया।

7 लोगों पर मामला दर्ज

पीड़ित महिला ने भाजपा नेता देशबंधु आर्य, उनके पिता मधुसूदन आर्य, मां कृष्णा देवी, बहन ज्योति आर्य, जागृति आर्य, उनकी दोस्त अनीता शुक्ला और आरोपी के जीजा हितेश शुक्ला पर केस दर्ज कराया है। बता दें कि हितेश भी मंदसौर जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष है और बीजेपी के लिए सालों से काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2) (n ), 354(ख), 342, 509, 323, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

शादीशुदा है पीड़ित महिला

बता दें कि जिस महिला ने देशबंधु आर्य पर रेप और झांसेबाजी का आरोप लगाया है, वह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी शादी 2012 में इंदौर में हुई थी। उसकी एक 6 साल की बच्ची भी है लेकिन पारिवारिक कलह होने की वजह से वह अपने मायके मंदसौर में रहने लगी थी। इसी दौरान 2015 में उनकी मुलाकात देशबंधु से हुई।

दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और सालों तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे। लेकिन आरोपी की मंशा पूरी नहीं होने पर पीड़िता ने उस पर आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर 2020 को आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता ने पुलिस पर मामला दर्ज नहीं करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया। इसके बाद 21 अक्टूबर को पीड़ित महिला ने महिला थाने में जाकर बमुश्किल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

MP News MP The Sootr BJP Leader Mandsaur Sexual Harassment deshbandhu arya