BJP नेता ने अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
BJP नेता ने अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश

राजगढ़. पचोर में नगर निगम की टीम और तहसीलदार (Petrol thrown at Tehsildar) को बीजेपी नेता पर कार्रवाई करना भारी पड़ गया। बीजेपी नेता ने तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमले पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। दरअसल राजगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार राजेश सोरते अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन गुस्साए बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत की गुंडई की वजह से प्रशासनिक अमले को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। 



पहले से था पेट्रोल उपलब्ध: तहसीलदार के मुताबिक, शिवालय रोड पर नगरपालिका निर्माण कार्य कर रही थी। निर्माण कार्य में भगवान सिंह राजपूत का 1 मीटर का एरिया अतिक्रमण में आया। वहां पर फैसिंग थी, कोई कन्सट्रक्शन नहीं था। चूने की लाइन डालकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। भगवान सिंह के पास पहले से ही पेट्रोल उपलब्ध था। वो घर के अंदर से पेट्रोल निकालकर आया, और सभी लोगों के ऊपर डाल दिया। 



पुलिस मौके पर नहीं पहुंची: तहसीलदार ने बताया कि मैंने पंचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया से पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन उन्होंने पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया। मैंने टीआई को भी बुलाया लेकिन वो नहीं आए। हम FIR दर्ज कराने गए थे। जैसी धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था। उन धाराओं में मामला दर्ज नहीं हुआ। कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।




bhagwan singh

भगवान सिंह राजपूत।




जिंदा जलाने की कोशिश: चश्मदीद चौकीदार ने बताया कि भगवान सिंह पेट्रोल डालकर चिल्लाते हुए माचिस मांगने आया, उसने माचिस ढूंढने के लिए मेरी जेब फाड़ दी। इसके बाद हम सभी वहां से भाग गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भगवानसिंह पेट्रोल डालने के बाद माचिस मांग रहा है। पंचोर थाना प्रभारी ने बताया कि अमला अतिक्रमण हटाने के लिए गया था। उसने तहसीलदार साहब समेत अमले पर पेट्रोल छिड़क दिया, मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि भगवान सिंह राजपूत BJP युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य रहा है। वह जिला युवा मोर्चा में महामंत्री भी था।


पचोर pachor thana bjp leader petrol thrown Petrol thrown at Tehsildar rajgarh bjp leader Rajgarh petrol on Tehsildar pachor तहसीलदार पर पेट्रोल राजगढ़ Tehsildar