गुना. जनपद पंचायत के APO (असिस्टेंट प्रोग्रामर) को थप्पड़ मारने वाले बीजेपी नेता पर FIR दर्ज कर ली गई। इसकी शिकायत APO ने कोतवाली थाने में की थी। उन्होंने बीजेपी नेता महेश रघुंवशी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना गुरुवार यानी 22 सितंबर की है। बड़ी संख्या में जनपद के अधिकारी कर्मचारी कोतवाली पहुंचे थे।
पूरा मामला क्या है
कोतवाली में दिए आवेदन के अनुसार जनपद पंचायत गुना में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुशांत राम पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जनपद पहुंचे थीम इसी दौरान शाम 6:30 बजे के लगभग महेश रघुवंशी उनके कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने APO से किसी सड़क की फाइल के संबंध में जानकारी मांगी। फाइल के बारे में कुछ भी बताने से पहले ही महेश रघुवंशी ने उनकी कॉलर पकड़ ली। साथ ही, उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। APO के साथ गाली-गलौज भी की गई।
FIR करने की मांग की
देर रात APO ने अन्य कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर महेश रघुवंशी के खिलाफ आवेदन देकर FIR करने की मांग की है। महेश रघुवंशी पेशे से वकील भी हैं। वे पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के काफी नजदीकी माने जाते हैं। चुनाव के दौरान महेश रघुवंशी मंत्री सिसोदिया के चुनाव अभिकर्ता भी बनते रहे हैं। दस्तावेज संबंधी सारा काम वही संभालते हैं।