Gwalior. ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए आनंद मिश्रा के नाम पर सर्राफा व्यवसाई को धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और बीजेपी नेता यश छारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर के सिरौल थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले शरद गोयल को देर रात एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने शरद गोयल को मिलने के लिए बुलाया। जब उन्होंने मिलने से मना कर दिया तो कॉल करने वाले ने धमकाना शुरू कर दिया। व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर सर्चिंग शुरू की। आरोपी का नाम यश छारी है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी है बीजेपी का नेता
जानकारी के मुताबिक आरोपी बीजेपी की जिला कार्यसमिति का सदस्य है और एक गैस एजेंसी चलाता है। आरोपी यश छारी एक जिम में शरद गोयल के साथ जाता था, जिम में हुए एक विवाद के बाद दोनों में कहा सुनी हो गई और यश ने शरद गोयल को फोन पर धमकी दे डाली।
यहां एक बात और भी गौर करने लायक है कि सिंधिया के पीए का नाम आनंद मिश्रा है, जबकि आरोपी ने शरद गोयल को आनंद मिश्रा बनकर फोन किया था। संभवत: आरोपी यश छारी को सिंधिया के पीए का नाम तक की जानकारी नहीं है। वहीं खास बात ये भी है कि यश छारी बीजेपी की जिला कार्यकारिणी में कार्यसमिति सदस्य भी है।