Jabalpur. बीजेपी ने जबलपुर के साथ ही पूरे महाकोशल के साथ छलावा किया। यह बात राज्य सभा सदस्य विवेक तंखा, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना व महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पत्रकारों से चर्चा में की।
राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने कहा कि बीजेपी सरकार सब अपने हाथ में रखकर उपयोग करना चाहती है। इससे महाकोशल, बुंदेलखंड, विंध्य का विकास नहीं हुआ है। वर्ष 2015 में नगर निगम चुनाव में जबलपुर के लिए जो बीजेपी ने संकल्प पत्र तैयार किया था वो अभी तक पूरा नहीं हुआ। विवेक तंखा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले वायदे अभी तक पूरे नहीं किए जबकि 15वर्षों से नगर सत्ता बीजेपी के पास है।
शहर को बीजेपी ने नहीं दिया प्रतिनिधित्व
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि बीजेपी विकास की नहीं आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करती है। कांग्रेस की सरकार में पूरे महाकोशल से 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी थी लेकिन बीजेपी ने महाकोशल से एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी। महाकोशल के साथ केवल छल किया गया। कांग्रेस ने वायदे के अनुसार जबलपुर में कैबिनेट बैठक की और बैठक में नगर विकास के लिए फंड पास किया।
शहर विकास का तैयार है प्लान
विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि बीजेपी के महापौर प्रत्याशी को जबलपुर की नस नहीं मालूम। वे जमीन से जुड़े नहीं हैं। हड्डी जोड़ने और शहर की नस को जोड़ने में फर्क होता है। वे एनएचआई की सड़कों को नगर निगम द्वारा बनाई नई सड़कें बता रहे हैं।महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि शहर विकास की रूपरेखा तैयार है।नर्मदा में नालों का गंदा पानी मिलने से रोकने का काम सबसे पहले किया जाएगा। इसके अलावा शहर विकास के कार्यों की जो रूपरेखा तैयार है उस पर तुरन्त कार्य शुरू करने का प्लान तैयार है।