शिव और विष्णु, एमपी में ये वही जोड़ी है जो हारी हुई बाजी को पलट कर सत्ता में वापसी करने की में कामयाब रही. अरसे तक सत्ता से दूर रही कांग्रेस को सिर्फ 15 महीने में ही सत्ता से फिर बेदखल कर दिया गया. कमलनाथ सरकार गिराने के बाद यही कयास लगते रहे कि अबकी मौका शिवराज सिंह चौहान को नहीं मिलेगा. विरोधी खेमा इस कदर सक्रिय रहा कि शिवराज को सिंहासन से दूर करके ही दम लेगा. लेकिन वक्त और परिस्थितियों के आगे किसी की नहीं चली. शिवराज सिंह चौहान दोबारा कुर्सी पर काबिज हुए और 26 दिन तक अकेले सरकार भी चलाते रहे.
तब से अब तक शिवराज सिंह चौहान जमे हुए हैं. बीजेपी ने जब जब किसी भी दूसरे प्रदेश के सीएम बदले नजरें मध्यप्रदेश पर भी जमीं. लेकिन शिवराज टस से मस नहीं हुए. हाल ही में जो नजारे महाकाल लोक के दौरान नजर आए. उनसे यही अंदाजा लगाया भी जा रहा है कि शायद अब शिवराज का चेहरा बदलने की संभावनाएं कम ही हैं.
#MP2023AssemblyElectionNews #MPBJP #ShivrajSarkar #MPBJPPresidentVDSharma #UnionMinisterJyotiradityaScindia #NewsStrike #HarishDivekar