REWA: नगर निगम स्पीकर पद पर BJP का कब्जा, व्यंकटेश पांडे 26 वोट से बने अध्यक्ष, कांग्रेस के लिए महापौर ने भी डाला वोट

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: नगर निगम स्पीकर पद पर BJP का कब्जा, व्यंकटेश पांडे 26 वोट से बने अध्यक्ष, कांग्रेस के लिए  महापौर ने भी डाला वोट

अविनाश तिवारी REWA. जोड़-जुगाड़ के गुणा गणित में आखिरकार बीजेपी ने बाजी मार ली। यहां सोमवार को हुए चुनाव में निगम अध्यक्ष के पद पर काबिज हो गई। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वेंकटेश पांडे नगर निगम के अध्यक्ष बन गए।  वोटिंग प्रक्रिया में बीजेपी के वेंकटेश पांडे को 26 मत मिले वही कांग्रेस प्रत्याशी नजमा बेगम को महापौर के वोट सहित 19 मत प्राप्त हुए। इस दौरान कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने भी बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है जिसके बाद कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।



11 निर्दलीयों में 7 बीजेपी में शामिल हो गए



रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में से 18 वार्डो में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने पार्षद का चुनाव जीता था वही 16 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा था तथा 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में जीत हासिल की थी जिसके बाद 11 निर्दलीय प्रत्याशियों में से सात भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए अपने पक्ष में कर लिया था जिससे 45 में से 25 मत भाजपा के तय हो गए थे इसके अलावा अन्य 20 मत कांग्रेस के पास थे |


BJP MP News वेंकटेश पांडेय बीजेपी कांग्रेस निगम अध्यक्ष Rewa News Venkatesh panday पार्षद नगर निगम रीवा CONGRESS Nigam speaker Rewa nagar nigam रीवा न्यूज़ Parshad Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी