वोटबैंक के लिए किचन तक बीजेपी की राजनीति, मां अन्नपूर्णा के स्थान पर लगाए पीएम-सीएम की फोटो के टाइल्स

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
वोटबैंक के लिए किचन तक बीजेपी की राजनीति, मां अन्नपूर्णा के स्थान पर लगाए पीएम-सीएम की फोटो के टाइल्स



Seoni, Vinod Yadav. विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे फिर अपना वोट बैंक बढ़ाने और सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी ने किचन तक की राजनीति शुरू कर दी है। मां अन्नपूर्णा के स्थान पर पीएम-सीएम की फोटो युक्त टाइल्स लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं जिसके बाद जिला पंचायत ने भी टाइल्स की खरीदी कर शासन के आदेशों का पालन करते हुए जनपदों को वितरित कर दिया है, अब जनपद स्तर से ये टाइल्स की पेटियां भी तकरीबन 50 या उससे अधिक मकान के लक्ष्य वाली पंचायतों को अपने हिसाब से भेजी जा रही हैं, हालांकि शासन के इस फरमान को कई पंचायत के सरपंच,सचिव भी पालन करने में पशोपेश में हैं। 



आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने गरीबों के मकानों के रसोईघर में  प्रधानमंत्री  और  मुख्यमंत्री की फोटो रहेगी। दरअसल प्रधानमंत्री आवास के मोनो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर शिवराज सिंह चौहान की फोटो युक्त 1 बाई 1.5 फीट की टाइल्स निर्मित कराई गई हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए मकानों के किचन मे लगाई जाएगी। 

मध्य प्रदेश शासन के विकास आयुक्त कार्यालय संचालक आलोक कुमार सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना ने प्रदेश के कलेक्टर और जिला सीईओ को लिखित तौर पर 11 अप्रैल 2022 को यह आदेश जारी किया है। आदेश पर उन्होंने हवाला दिया है कि घर के बाहर दीवार पर प्रधानमंत्री आवास का मोनो लिखे जाने पर धुंधला हो जाता है इसलिए प्रायोगिक तौर पर प्रधानमंत्री आवास के मोनो के साथ पीएम,सीएम की तस्वीर बनी टाइल्स को किचन में लगाने के आदेश जारी किए हैं। 



शासन के इस आदेश के बाद सिवनी जिले की नौकरशाही व्यवस्था ने सरकारी आदेश के पांच माह बाद इन टाइल्स की खरीदी की है। आपको बता दें कि सिवनी जिले की आठ जनपदों मे 300 रुपए पर पेटी के हिसाब से तकरीबन 3 लाख 96 रुपए लागत की 1320 टाइल्स की पेटी खरीदी गई है। जिसमें एक-एक जनपद ने 165 टाइल्स की पेटी खरीदी की है। सिवनी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 129 ग्राम पंचायतों में कुछ ही पंचायतों के सरपंच सचिव टाइल्स की उन पेटियों को लेकर गए हैं लेकिन हितग्राहियों के विरोध के कारण उनके किचन में नहीं लग पाई हैं। 



हितग्राही हो या जनप्रतिनिधि सबका यही कहना है कि किचन में भगवान का वास होता है और वहां पर मां अन्नपूर्णा की फोटो या टाइल्स के अलावा कुछ नहीं लगाया जा सकता है। यदि सरकार को प्रचार प्रसार करना है तो उन टाइल्स  को घर के बाहर लगाना चाहिए। कांग्रेसी नेता राजकुमार खुराना और राजिक अकील का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सस्ती राजनीति कर रही है। कांग्रेस सरकार के समय इंदिरा आवास योजना बनाई गई थी इसे भाजपा ने बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दे दिया और अब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किचन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगा रही है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार खुराना का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर शिवराज सिंह चौहान अपनी फोटो वाली टाइल्स के साथ एक दूसरी टाइल्स भी लगवा दे जिसमे उनके आने के बाद कितनी महंगाई बढ़ी है उसका भी लोगों को पता चल सके।



आदेश के पालन में हिचकिचा रहे सरपंच सचिव




द सूत्र ने सिवनी जनपद की ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा और कोहका मानेगांव मे हितग्राहियों से बातचीत की तो उन्होंने आवास योजना को लेकर एक तरफ़ तारीफ की तो दूसरी तरफ किचन में पीएम और सीएम की टाइल्स लगाने का विरोध किया। 

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों के किचन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटोयुक्त टाइल्स लगाए जाने के आदेश को लेकर सरपंच सचिव हिचकिचा रहे हैं। दरअसल में आमतौर रसोई घर में मां अन्नपूर्णा देवी देवताओं की फोटो लगाई जाती है और उनकी पूजन की जाती है ऐसे में पीएम और सीएम की फोटोयुक्त एक टाइल्स लगाने जाने से आवास योजना के हितग्राहियों में भी आक्रोश है। हम आपको बता दें कि जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के परियोजना अधिकारी रवि मुरकुटे भी मानते हैं कि पीएम ओर सीएम की टाइल्स किचन मे लगाए जाने के आदेश के बाद पूरा सरकारी अमला पशोपेश में है। वे  मानते हैं कि किचन में लगाने का आदेश गलत है लेकिन उनका कहना है कि शासन का आदेश है तो खानापूर्ति करनी पड़ेगी हालाकि वे कैमरे मे बोलने से मना कर रहे है।



33639 मकानों का लक्ष्य 




 सिवनी जिले में 33639 आवास निर्माण का लक्ष्य है जिसमे 32744 हितग्राही को सिर्फ पहली किश्त भेजी गई है। 25886 को दूसरी किश्त ओर 19228 हितग्राही को तीसरी किश्त दी गई है जिसमे 14857 मकान पूर्ण हुए हैं।


Seoni News सिवनी न्यूज़ CM and PM will stay in the kitchen of the poor Modi tiles are being installed in the kitchen of PM Awas Yojana BJP politics till the kitchen for vote bank गरीबों के किचन में रहेंगे CM और PM PM आवास योजना के किचन में लग रहे MODI टाइल्स वोटबैंक के लिए किचन तक बीजेपी की राजनीति